.

हैंडबॉल में आजमगढ़ की टीम ने कब्जाई ट्रॉफी

सहारनपुर के डॉ. भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित प्रदेशीय जूनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता में आजमगढ़ की टीम ने फैजाबाद को 47-15 से पराजित कर ट्राफी कब्जा ली। रविवार को प्रतियोगिता में पहला सेमीफाइनल मैच फैजाबाद और मिर्जापुर के बीच खेला गया, जिसमें फैजाबाद ने मिर्जापुर को 31-30 से पराजित किया। दूसरा सेमीफाइनल लखनऊ और आजमगढ़ के बीच खेला गया। आजमगढ़ ने लखनऊ को 32-30 से हराया। तीसरे स्थान के लिए मिर्जापुर और लखनऊ के मध्य मैच खेला गया जिसमें मिर्जापुर ने 11-7 से मैच जीत कर प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच आजमगढ़ और फैजाबाद के बीच खेला गया। आजमगढ़ ने 47-35 से फैजाबाद को पराजित कर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। आजमगढ़ की ओर से रंजन श्रीवास्तव ने 12 गोल, संचित कुमार ने 12, बेचन ने 5, प्रदीप ने 5, गुलशन ने 5, वहीं फैजाबाद की ओर से आदित्य ने 15, दीपक ने 10, अकक्ष ने 5, राहुल ने 5 गोल किए। प्रतियोगिता के समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण समारोह में मंडलायुक्त एमपी अग्रवाल ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अजय कुमार सेठी, जिला ओलंपिक संघ के सचिव डा. एके गुप्ता, आरसी गुप्ता, अशेाक सिंह, उपक्रीड़ाधिकारी आनंद श्रीवास्तव, उप क्रीड़ाधिकारी काशी नरेश यादव, उप क्रीड़ाधिकारी अश्वनी त्यागी, ब्रजपाल सिंह, कुलदीप सिंह, प्रवीण कुमार यादव, अब्दुल आहद, संदीप रणधावा, ईश्वरपाल सिंह मुखिया, लाल धर्मेेंद्र प्रताप, रविकांत धीमान, गुलाब सिंह राणा आदि मौजूद रहे। निर्णायक मंडल में मो. इरफान, मो. नफीस अहमद, संजय श्रीवास्तव, जितेंद्र, परमिंद्र, अजय श्रीवास्तव, बृजेश नेगी, अतुल, अरशद, संदीप आदि शामिल रहे।
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment