.

.

.

.
.

विश्वविद्यालय की स्थापना अभियान के तहत समर्थकों ने किया प्रदर्शन

आजमगढ़। जनपद में विष्वविद्यालय की स्थापना को लेकर आन्दोलनरत बुद्धजीवियों व छात्र-छात्राओं ने गुरूवार को रैदोपुर स्थित गाँधी प्रतिमा के समक्ष प्रदर्षन किया। इस दौरान प्रदर्षन कर रहे लोगों ने राज्य सरकार से मांग किया कि बजट सत्र से पूर्व जिले में विष्वविद्यालय की स्थापना करायी जाय।
डीएवी छात्र संघ के अध्यक्ष वरूण कुमार यादव ने कहा कि जनपद का प्रत्येक युवा समझ चुका है कि जिले में विष्वविद्यालय की स्थापना कितना जरूरी है। यदि यहां विष्वविद्यालय की स्थापना हो जाती तो निष्चित तौर पर यहां के लोगों के अलावा आस-पास के जनपद में रहने वाले छात्र-छात्राओं को भी सुविधाएं मिलती और उन्हें षिक्षा के लिए दूर नहीं जाना पड़ता। विभूति नरायण यादव ने कहा कि विष्वविद्यालय के मुद्दे पर वे सभी लोग एकजुट हैं यह अभियान रूकने वाला नहीं है। जूही श्रीवास्तव ने कहा कि विष्वविद्यालय की स्थापना से जनपद के युवाओं को उच्च षिक्षा प्राप्त करने में सहूलियत होगी। देवेन्द्र दूबे ने कहा कि उच्च षिक्षा के लिए अनेकों छात्र बाहर नहीं जा पाते। यदि इस जनपद में विष्वविद्यालय की स्थापना हो जाय तो निष्चित तौर पर सभी को इसका लाभ मिलेगा। संयोजक डा0 सुजीत श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेष सरकार के मुखिया व यहां के सांसद नेता जी से लोगों को बड़ी उम्मीदें हैं। इस दौरान डा0 आर0 के0 सिंह, अवनीष यादव, प्रषान्त त्रिपाठी, विनोद यादव, सन्नी यादव, वरूण यादव, यषपाल सिंह, ज्ञानेन्द्र यादव, राकेष प्रजापति, सूरज गुप्ता, मुकेष, राकेष, शषिकुमार, करन सिंह, विकास श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment