.

.

.

.
.

जिले में धारा 144 लागू

आजमगढ़: अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रसाशन आशुतोष कुमार द्विवेदी ने बताया कि जनपद में ब्लाक प्रमुख चुनाव के कारण आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गयी है। उन्होने कहा कि 2 फरवरी 2016 को उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा व अखिल भारतीय व्यवसायिक समेस्टर प्रणाली परीक्षा 22 फरवरी तक आयोजित है।बसन्त पंचमी 12 फरवरी] माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं इण्टरमिडिएट की परीक्षा 18 फरवरी से 21 मार्च 2016 तक होनी है। महा शिवरात्रि 7 मार्च] राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा सामान्य व विशेष चयन प्रारम्भिक परीक्षा 20 मार्च 2016 को] होलिका दहन 23 मार्च] होली 24 मार्च] गुड फ्राइडे 25 मार्च] महर्षि कश्यप एवं महाराज गुहा जयन्ती 5 अप्रैल] चेटीचन्द 8 अप्रैल] भीमराव अम्बेडकर जयन्ताी 14 अप्रैल] रामनवमी 15 अप्रैल] चन्द्रशेखर जयन्ती 17 अप्रैल] महाबीर जयन्ती 20 अप्रैल 2016 को मनाया जायेगा। उक्त अवसरों पर धरना] प्रदर्शन] जुलूसों] आन्दोलनों] सार्वजनिक कार्यक्रमों आदि के सम्बन्ध में दिये गये महत्वपूर्ण दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन कराया जायेगा। इस अवसर पर कुछ असामाजिक] आवंछनीय] शरारती व समाज विरोधी तत्व आसन्न त्यौहारों व परीक्षा के समय असामाजिक एवं समाजविरोधी गतिविधियों द्वारा शान्ति भंग करने का प्रयास कर सकते है। उन्होने बताया कि जनपद में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जनपद के सम्पूर्ण सीमा के अन्तर्गत 26 अप्रैल 2016 तक दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लागू कर दी गयी है। अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रसाशन ने बताया कि यह आदेश तात्कालिक प्रभाव से पारित किया गया है। यदि कोई व्यक्ति इस आदेश के सम्बन्ध में आवेदन करना चाहे या छूट या शिथिलता चाहे तो उसे अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन या सम्बन्धित उप जिला मजिस्ट्रेट या जिला मजिस्ट्रेट से समक्ष आवेदन कर सकता है। उन्होने बताया कि इस आदेश का उल्लंघन विभिन्न अधिनियमों में दिये गये प्राविधानों के अन्तर्गत दण्डनीय के साथ साथ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध माना जायेगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment