.

.

.

.
.

डीएम ने भेजी ओम प्रकाश का हाल जानने को टीम

आज़मगढ़ -- जिलाधिकारी सुहास एलवाई के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 काली प्रसाद, उप जिलाधिकारी सगड़ी हिमांशु कुमार गुप्ता, खण्ड़ विकास अधिकारी बिलरियागंज डा0 अरूण कुमार यादव की टीम विकास खण्ड बिलरियागंज के अतर्गत ग्राम बगवार के वीरता पुरस्कार पाने वाले ओमप्रकाश यादव से मुलाकात किये। मुख्य विकास अधिकारी ने ओमप्रकाश यादव से घटना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्राप्त किये। ओमप्रकाश पढ़ने में मेधावी छात्र है। उनके द्वारा यू पी बोर्ड हाई स्कूल में 82 प्रतिशत अंक प्राप्त किया गया है। तथा वर्तमान में यू.पी. बोर्ड राहुल सांस्कृत्यायन इन्टर कालेज लछिरामपुर में 11वीं में मैथ का विद्यार्थी है। वर्ष 2010 में गैस सिलिंडर के रिसाव से स्कूली बस में आग लग जाने से आठ स्कूली बच्चों की जान ओमप्रकाश यादव द्वारा बचायी गयी। उसके इस अदभ्य साहस के कारण राष्ट्रपति द्वारा 26 जनवरी 2011 को संजय गांधी चोपड़ा राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किए गये। साहसी बालक ओमप्रकाश बच्चों की जान बचाने में स्वयं बुरी तरह से झुलस गये थे, जिनकी आज भी इलाज चल रही है। परिवार की अर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण ईलाज कराने में दिक्कतें आ रही है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 काली प्रसाद के द्वारा ओमप्रकाश की प्लास्टिक सर्जरी के सर्जन से परीक्षण करा रहे है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से आर्थिक मद्द दिलाने के लिए आश्वासन दिया गया। राष्ट्रीय सुरक्षा मिशन योजना के अन्तर्गत ओमप्रकाश के परिवार को पात्र गृहस्थी की सूची में नाम दिया गया है। इस योजना के अन्तर्गत परिवार को प्रत्येक माह 20 किलो गेहू और 15 किलो  चावल कुल 35 किलो प्रतिमहा राशन क्रमशः 2 रू0 प्रति किलो गेहॅू और रू0 3 रू0 प्रतिकिलो चावल के हिसाब से परिवार को मिलता रहेगा। इसके साथ ही साथ समाजवादी पेंशन के लिए फार्म भराकर प्रसताव कराया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जो भी अनुमन्य सुविधाएं देने योग्य है। सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी। ओम प्रकाश द्वारा किया गया कार्य सराहनरीय है। हर स्तर पर जिला प्रसाशन द्वारा मदद की जायेगी।
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment