.

.

.

.
.

आजमगढ़: मालनी अवस्थी ने समा बांध दिया

आजमगढ़ : लाटघाट  क्षेत्र स्थित गंगा गौरी महाविद्यालय  बैजाबारी मे 25 वां जनपदीय रोवर्स/रेंजर्स समागम सत्र 2015 -16 का शुभारम्भ हुआ। इस आयोजन में चौदह स्कूल के बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्या अतिथि अवनीश कुमार अवस्थी, आई ए एस रहे। उनके द्वारा स्काउट ध्वजारोहण से कार्य क्रम का आगाज हुआ। कार्यक्रम मे ध्वज शिष्टाचार, मार्च पास्ट, अतिथि का स्वागत माल्यार्पण, बैज अलंकरण, अंगवस्त्र, स्मृतचिंह प्रदान हुआ। बच्चो ने स्वागत गीत के साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। इस अवसर पर पोस्टर क्विज, निबंध, प्राथमिक चिकित्सा की जानकारियो के साथ ही लोकगीत, लोकनृत्य, यूथ फोरम और कैंपफायर भी बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि ने बच्चो को आदर्श स्काउट बनने और मेहनत और लगन से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया । इस मौके पर विशिस्ट अतिथि डा०छाया शास्त्री  ने कहा कि पठन पाठन पर ध्यान देना चाहिएओर जीवन मे सफल होने के लिए कडी मेहनत करनी पडती है। इस तरह के आयोजनो से जीवन को समझने का अवसर मिलता है। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सुप्रसिद्ध लोक गायिका मालिनी अवस्थी रहीं जिन्होंने "रेलिया बैरन पिया को लिए जाये रे " गीत सुना कर उपस्थित जानो को मंत्रमुग्ध कर दिया।  उन्होंने कहा की आजमगढ़ उन्हें हमेशा घर की तरह लगता है।  मुझे आज भी आजमगढ मे डी एम साहब की मैडम ही कहते है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुबेर मिश्रा ने किया। विद्यालय के प्रबंधक गजेन्द्र सिह  व सह प्रबंधक शैलेन्द्र सिंह ने सभी  का स्वागत किया। कार्यक्रम में भोजपुरी सिंगर मोहन राठौर व्  वीरेन्द्र  भारती की प्रस्तुतिया  हुई।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment