.

आज़मगढ़: पुलिस मुठभेड़ में DJ चोरी करने वाला बदमाश घायल, गिरफ्तार


₹3.50 लाख मूल्य का चोरी का DJ साउंड सिस्टम व असलहा बरामद


आज़मगढ़: जिले की पुलिस ने एक मुठभेड़ में शातिर चोर को घायल कर पकड़ा है। मेहनगर थाना पुलिस ने मंगई नदी के किनारे मुठभेड़ में शातिर अपराधी राजेश कुमार को घायल कर गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से करीब ₹3.50 लाख मूल्य का चोरी किया गया DJ साउंड सिस्टम तथा एक अवैध तमंचा व कारतूस बरामद हुआ।
यह वही अपराधी है जिसने तीन दिन पूर्व रात में रहिला तितलियापार निवासी गौतम कुमार की DJ दुकान का शटर काटकर मशीनें, स्पीकर, मिक्सर व अन्य उपकरण चोरी किए थे और अपने साथियों संदीप कुमार व आदित्य कुमार के साथ मिलकर चोरी का माल मंगई नदी किनारे झाड़ियों में छिपाया था।
सीओ लालगंज भूपेश पांडेय ने बताया कि शुक्रवार रात किसान जूनियर हाईस्कूल, अहिआई के पास माल बेचने की फिराक में खड़े आरोपी ने घेराबंदी कर रही पुलिस टीम पर फायर कर दिया, जिस पर आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी और उसे दबोच लिया गया। पूछताछ में उसने दुकानों को निशाना बनाकर चोरी करने और भारी उपकरण बोरी में भरकर छिपाने की अपनी पूरी योजना बताई। गिरफ्तार राजेश के खिलाफ चोरी, लूट, धोखाधड़ी, कूटरचना, BNS की गंभीर धाराओं तथा आर्म्स एक्ट सहित कोतवाली, मुबारकपुर, निजामाबाद, फूलपुर, रानी की सराय और मेहनगर थानों में 10 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment