.

आज़मगढ़: पिकप पलटने से दो दर्जन से ज्यादा श्रद्धालु घायल



डीएम-एसपी ने अस्पताल में संभाली कमान, बेहतर इलाज के निर्देश

आज़मगढ़: गुरुवार को जनपद देवरिया के ग्राम चितई बाजार, भोजपुरिया टोला, थाना रुद्रपुर के लगभग 30 श्रद्धालु, जो जनपद अम्बेडकर नगर स्थित गोविंद साहब मेले से दर्शन कर लौट रहे थे, का वाहन अचानक थाना अतरौलिया क्षेत्रान्तर्गत सिकंदरपुर चौराहा के निकट अनियंत्रित होकर पलट गया। यह हादसा करीब 11 बजे हुआ। हादसे में 30 श्रद्धालु घायल हुए है , जिसमे 11 बच्चे भी शामिल है। सीएम योगी आदित्यनाथ की मंडलीय समीक्षा बैठक के बाद, जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार तुरंत अस्पताल पहुँचकर घायलों से कुशलक्षेम लिया और उनके बेहतर इलाज के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और ग्रामीण तुरंत राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए। घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु सौ सैय्या अस्पताल अतरौलिया में भर्ती कराया गया। अस्पताल में अचानक इतनी संख्या में घायलों के पहुंचने से अफरा-तफरी मच गई, लेकिन डॉक्टर और नर्सों ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया। गंभीर रूप से घायल 16 लोगों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल आजमगढ़ रेफर किया गया, जिनमें 11 की स्थिति गंभीर है। एक व्यक्ति को मस्तिष्क में गंभीर चोट के कारण पीजीआई चक्रपानपुर भेजा गया। घायलों में हरिश्चंद्र (42 वर्ष), सुनीता (30 वर्ष), बासमती (40 वर्ष), किन्नू (45 वर्ष), चंद्रावती (40 वर्ष), जोनिया देवी (58 वर्ष), अनिल निषाद (35 वर्ष), सालती (40 वर्ष), लालमति (40 वर्ष), किरन (40 वर्ष), शारदा निषाद (55 वर्ष), आयन्स (3 वर्ष), प्रवीन (22 वर्ष), शिवा निषाद (12 वर्ष), तमन्ना निषाद (11 वर्ष), अंशिका निषाद (13 वर्ष), सरदार निषाद (55 वर्ष), प्रीति (12 वर्ष), महिमा (12 वर्ष), सावित्री (60 वर्ष), खुशी निषाद (14 वर्ष), अंशिका (11 वर्ष), रितिका (11 वर्ष), प्रिया (13 वर्ष), अंजलि (45 वर्ष), रागनी (12 वर्ष), बुद्धू (30 वर्ष), प्रिंस (10 वर्ष), सोनम (16 वर्ष), पिंटू (12 वर्ष) शामिल हैं। स्थानीय लोगों ने अस्पताल स्टाफ की तत्परता और तेजी की सराहना की। स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ. दिनेश प्रसाद सिन्हा ने बताया कि अस्पताल में तैनात सभी डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ ने आपात स्थिति में तुरंत कार्य करते हुए घायलों का बेहतर इलाज सुनिश्चित किया। उन्होंने यह भी कहा कि जिले में 32 डॉक्टर पद खाली हैं और यदि उन्हें भरा जाता तो जिला अस्पताल रेफर करने की आवश्यकता कम होती। घटना के बाद उपजिलाधिकारी बुढ़नपुर अभय राज पांडे और राजस्व टीम भी घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों का हाल जाना। प्रशासन ने सुरक्षित बचे अन्य श्रद्धालुओं को उनके घर पहुंचाने की व्यवस्था की। वहीं जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने अस्पताल पहुँचकर घायलों का कुशलक्षेम लिया। अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने श्रद्धालुओं को उनके घर सुरक्षित पहुँचाने की व्यवस्था भी की है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment