किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए बैकअप प्लान तैयार रखें- डीएम
कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने को पर्याप्त फोर्स तैनात की गई है-एसएसपी
आजमगढ़ 10 दिसम्बर-- दिनांक 11 दिसंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित कार्यक्रम/मण्डलीय समीक्षा बैठक के दृष्टिगत जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने आज पुलिस लाइन आजमगढ़ में ड्यूटी में लगाये गये अधिकारियों को ब्रीफ किया। जिलाधिकारी ने बताया कि बैठक में जनपद आजमगढ़ के अलावा जनपद मऊ एवं बलिया के अधिकारीगण भी प्रतिभाग करेंगे। उन्होने कहा कि ड्यूटी में लगाए गए सभी अधिकारी अपने तैनाती स्थल का आज ही भ्रमण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ड्यूटी में लगाए गए सभी अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराएं। उन्होने कहा कि सभी अधिकारी सौंपे गये दायित्वों का पूरी सतर्कता एवं जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि जो वीआईपी आयेंगे, उनके वाहनों की पार्किंग सुनियोजित तरीके से करायें, ताकि निकलते समय किसी प्रकार की परेशानी/अव्यवस्था न हो। उन्होने कहा कि किसी भी प्रकार की आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए उसका बैकअप प्लान तैयार रखें। उन्होंने कहा कि अन्य जनपदों से आने वाले अधिकारियों/जनप्रतिनिधियों को बैठक कक्ष तक पहुंचाएं एवं उनके वाहनों को प्रॉपर तरीके से पार्किंग स्थल पर पार्क कराये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि मीडिया को फोटो, प्रेस नोट, वीडियो समय-समय पर उपलब्ध कराते रहे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जनपद आजमगढ़ एवं अन्य जनपदों के भी पुलिस कर्मी जगह-जगह तैनात किये गये हैं। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम के दौरान जनपद में कुछ समय के लिए रूट डायवर्जन किया गया है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गम्भीर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री मधुबन कुमार सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुनिल कुमार धनवंता सहित समस्त उप जिलाधिकारी/सीओ/एसएचओ एवं जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment