.

आजमगढ़: रजनीश पांडे हत्याकांड का खुलासा,04 गिरफ्तार


भूमि विवाद बनी वजह,घटना में प्रयुक्त तमंचा व कारतूस बरामद


आजमगढ़: शहर कोतवाली पुलिस ने चार दिन पहले हुए रजनीश पांडे हत्याकांड का पर्दाफाश कर चार अभियुक्तों को पकड़ लिया है। 06.12.2025 को वादी राघव पाण्डेय पुत्र सत्यभूषण पाण्डेय, निवासी ग्राम मार्रा कर्मनाथपट्टी थाना रौनापार जनपद आज़मगढ़ द्वारा थाना कोतवाली पर तहरीर दी गई कि—उनके पुत्र रजनीश पाण्डेय (उम्र लगभग 45 वर्ष) का पिछले लगभग 20 वर्षों से नगीना सिंह, इन्द्रसेन सिंह, भीमसेन सिंह, उग्रसेन सिंह निवासीगण पुरूषोत्तमपुर बनकट थाना मुबारकपुर तथा आजम पुत्र अलीम निवासी दाऊदपुर बाघखालीस थाना जीयनपुर से 03 बीघा भूमि को लेकर गंभीर विवाद व मुकदमेबाजी चल रही थी। वादी के अनुसार अभियुक्तगण द्वारा उनके पुत्र रजनीश पाण्डेय को कई बार जान से मारने की धमकी दे चुके थे। दिनांक 06.12.2025 को रजनीश पाण्डेय गाँव से अपनी पत्नी के पास आज़मगढ़ लौट रहे थे, तभी लगभग 06:30 बजे सिकरौड़ा पुलिया पर घात लगाए बैठे अभियुक्तों ने रोककर हमला किया। ललकार के बाद नगीना सिंह ने तमंचे से फायर किया, गोली सीने में लगने से रजनीश पाण्डेय की बाद में अस्पताल में मृत्यु हो गई। इस पर मु0अ0सं0 637/25, धारा 103(1), 3(5) बीएनएस थाना कोतवाली में पंजीकृत हुआ।
गिरफ्तारी का विवरण-
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन में, प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र पाण्डेय मय टीम द्वारा मुकदमे से संबंधित वांछित 04 अभियुक्तों को दिनांक 10.12.2025, समय 00:15 बजे शिवालिक मेडिकल कॉलेज, सिक्स लेन, थाना कोतवाली के पास से गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद हत्या का कारण सामने आया दोनों पक्ष भूमि विवाद व लगातार मुकदमों के चलते अभियुक्त रंजिश में थे।
सभी अभियुक्तों ने रजनीश पाण्डेय को समाप्त करने हेतु पूर्व–नियोजित षड्यंत्र बनाया। दिनांक 06.12.2025 को शाम 06 बजे के आसपास अभियुक्तगण सिकरौड़ा पुलिया पर पहले से छिपकर खड़े रहे।
•रजनीश पाण्डेय के पहुँचते ही पुत्रों इन्द्रसेन, भीमसेन व उग्रसेन ने ललकारा।
•इसके बाद *नगीना उर्फ रामनगीना सिंह ने 315 बोर तमंचे से सीने पर गोली मारी। सभी अभियुक्त खेतों के रास्ते से फरार हो गए। पूछताछ में सभी अभियुक्तों ने भूमि-विवाद को ही हत्या का मुख्य कारण स्वीकार किया।
गिरफ्तार अभियुतों में नगीना उर्फ रामनगीना सिंह पुत्र भगवती सिंह — उम्र 59 वर्ष, इन्द्रसेन उर्फ संतोष सिंह पुत्र रामनगीना सिंह — उम्र 41 वर्ष, भीमसेन उर्फ गुलगुल सिंह पुत्र रामनगीना सिंह — उम्र 38 वर्ष
उग्रसेन उर्फ लाडो सिंह पुत्र रामनगीना सिंह — उम्र 32 वर्ष हैं। अभियुक्तों के पास आ3 हत्या में प्रयुक्त 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर, 01 अदद खोखा कारतूस, 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment