.

आज़मगढ़: खेलो इंडिया- जू० बालिका एथलेटिक्स का SSP ने किया समापन




भारत की बेटियाँ खेलों में विश्व में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर गौरव बढ़ा रही हैं -डॉ. अनिल कुमार

आजमगढ़: आज दिनांक 28.11.2025 को केंद्र सरकार की खेलो इंडिया अस्मिता लीग योजना के तहत भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) एवं भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के निर्देशन में आयोजित जूनियर बालिका जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम, आज़मगढ़ में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार द्वारा विजेता बालिकाओं को मेडल व प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। संघ के सचिव एस. के. सत्यन ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। SSP डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि खेल मानसिक व शारीरिक विकास का मूल आधार हैं। भारत की बेटियाँ खेलों में विश्व स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर देश का गौरव बढ़ा रही हैं। हार–जीत खेल का हिस्सा है, इससे सीखकर आगे बढ़ना ही खिलाड़ी की पहचान है। प्रतियोगिता में लगभग 90 बालिकाओं ने भाग लिया। अंडर–14 व अंडर–16 वर्ग में अर्चिता यादव, दिव्यांशी विश्वकर्मा, रिया वर्मा, प्रीति, स्नेहा, अंशिका सिंह सहित कई बालिकाएँ विजेता रहीं। कार्यक्रम में अनिल कुमार तिवारी, मुजम्मिल खान, विनोद सिंह, मोहम्मद इरफान, शिवा, मोहम्मद सैफ आदि उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment