.

आजमगढ़: सपा नेताओं ने लोगों संग थिएटर में देखी फिल्म '120 बहादुर'



रेजांगला की लड़ाई देश के महानतम इतिहास की गवाही है- धर्मेंद्र यादव,एमपी

सांसद ने ऑपरेशन सिंदूर के सीजफायर, अग्निवीर योजना पर उठाए सवाल

आजमगढ़: आज समाजवादी पार्टी के द्वारा जनपद आजमगढ़ के लोगों को 1962 भारत चीन युद्ध के समय रेजांगला की लड़ाई पर बनी फिल्म 120 बहादुर दिखाई गई। जिसमें आजमगढ़ के सांसद धर्मेंद्र यादव के साथ-साथ जनपद के सभी जनप्रतिनिधि विधायक सांसद एवं कार्यकर्ता लोग उपस्थित रहे। फिल्म समाप्त होने के पश्चात पत्रकारों से वार्ता करते हुए सांसद धर्मेंद्र यादव ने फिल्म के अभिनेता फरहान अख्तर को बधाई और धन्यवाद देते हुए कहा कि रेजांगला की लड़ाई जो देश की महानतम इतिहास की गवाही है। हमारे देश के लोग इस लड़ाई को नहीं जानते थे कि हमारे देश के 120 बहादुरों ने किस तरह से चीन के 3000 सैनिकों को खदेड़ा था, बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिनको इस इतिहास की जानकारी नहीं थी और आज इस फिल्म के माध्यम से पूरे देश को बताने का काम फरहान अख्तर साहब ने किया है इसलिए उनको बहुत-बहुत बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक सच है और हमारे श्रद्धेय नेता जी हमेशा कहा करते थे कि हमारे देश के सैनिक से बहादुर सैनिक दुनिया में किसी भी देश के पास नहीं है,उनके इस कथन की पुष्टि आज इस फिल्म के माध्यम से हो गई।उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि हमारे देश की सरकार को हर समय हर पल हर दिन सैनिकों के सम्मान के लिए उनके स्वाभिमान के लिए उनके मान और सम्मान के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सैनिक हर समय किस स्तर पर जाकर देश के लिए कुर्बानी दे रहे हैं और हमारी सरकार उन सैनिकों के लिए लाई भी तो अग्निवीर योजना। जिसमें 4 साल की नौकरी, 4 साल बाद ना तो उनका कोई भविष्य है और नहीं उनके परिवार की सुरक्षा संरक्षण है। इस फिल्म को देखने के बाद मेरी मांग है कि उस अग्नि वीर योजना को सरकार समाप्त करें। उन्होंने अहीर रेजिमेंट की स्थापना के साथ ही साथ गुजरात रेजीमेंट की स्थापना के लिए मांग कर डाली और यह कहा कि दोनों प्रदेशों के रेजीमेंट की स्थापना हो जाए और तब पता चल जाएगा कि किस प्रदेश के लोग, किस वर्ग के लोगो में देशभक्ति की भावना प्रबल है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से ऑपरेशन सिंदूर को दूसरे देश के दबाव में इस सरकार ने सीजफायर कर दिया उससे भी हमारे देश के सैनिकों का मनोबल टूटा है। सांसद धर्मेंद्र यादव के साथ इस फिल्म को देखने के लिए विधायक डॉक्टर संग्राम यादव, विधायक अखिलेश यादव, विधायक दुर्गा प्रसाद यादव, विधायक नफीस अहमद, विधायक कमलकांत राजभर, विधायक डॉ एच एन पटेल विधायक, श्रीमती पूजा सरोज, विधायक बेचई सरोज, जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव, जिला अध्यक्ष हवलदार यादव आदि लोग रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment