.

आजमगढ़: पशु तस्करों ने फिर दी पुलिस को चुनौती,किया जघन्य कृत्य


अतरौलिया क्षेत्र में पशुशाला का ताला काट कर दो मवेशियों की हत्या की,मची सनसनी

आजमगढ़: दो दिन पूर्व जिले की पुलिस ने यूपी एसटीएफ के साथ मिल कर जहां 50 हजार के इनामी कुख्यात वाकिफ को ढेर किया था वहीं अब पशु तस्करों ने जघन्य कृत्य करके पुलिस को चुनौती दे डाली है। अतरौलिया थाना क्षेत्र के ग्राम गोरथानी में शनिवार की रात अज्ञात लोगों ने लिंक रोड स्थित एक बरदौल का ताला तोड़कर उसमें बंधे दो प्रतिबंधित मवेशियों की निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी और अवशेष छोड़ कर चले गए। सुबह जब गृहस्वामी का पुत्र चारा डालने पहुंचा तो दृश्य देखकर उसके होश उड़ गए। उसने शोर मचाया तो मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और कुछ ही देर में घटना की खबर पूरे क्षेत्र में फैल गई और सनसनी मच गई।
मिली जानकारी के अनुसार, हरिराम यादव गोरथानी ग्राम में एक्सप्रेस-वे से सटे लिंक रोड पर अपने मकान में रहते हैं। शनिवार की दोपहर उन्होंने अपनी दो पशुओं को चारा-पानी डालकर पशुशाला में बंद कर दिया था और गांव चले गए थे। रात में उनका बेटा भी बरदौल में ताला बंद कर गांव में सोने चला गया। इसी दौरान रात में अज्ञात लोग बरदौल का ताला काटकर अंदर घुसे और दोनों प्रतिबंधित पशुओं को काट कर उनका मांस लेकर फरार हो गए। रविवार सुबह जब घटना की जानकारी फैली तो आसपास के सात-आठ गांवों के लोग मौके पर पहुंच गए।
ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया। उनका कहना था कि पिछले दो दशकों में ऐसी घटना क्षेत्र में कभी नहीं हुई। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी अजय प्रताप सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझा कर शांत कराया। पुलिस ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की और साक्ष्य एकत्र किए। ग्रामीण इस घटना को हाल ही में हुए गौ तस्कर वाकिब के एनकाउंटर से जोड़कर देख रहे हैं और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई व एनकाउंटर की मांग कर रहे हैं। क्षेत्राधिकारी अजय प्रताप सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। दो गोवंश कटे हुए पाए गए हैं और उनका मांस गायब है। मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। क्षेत्र में स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment