प्रशासन ने जारी किए नंबर,सुबह 6 से रात 11 बजे तक रहेगा सक्रिय
आजमगढ़ 10 नवम्बर-- अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल विश्वकर्मा ने बताया है कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 को सम्पन्न कराने हेतु जनसामान्य से टोल फ्री नम्बर पर कॉल प्राप्त करने, सूचनायें उपलब्ध कराने एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सुपरवाइजर एवं बी०एल०ओ० से कार्य की प्रगति के संबंध में संवाद किये जाने हेतु कलेक्ट्रेट भवन के तृतीय तल पर स्थित कक्ष संख्या-66 में डिस्ट्रिक्ट कान्टेक्ट सेन्टर (डीसीसी) स्थापित किया गया है, जिसका टेलीफोन नम्बर 05462-246398 एवं टोल फ्री नम्बर-1950 है। उक्त डिस्ट्रिक्ट कान्टेक्ट सेन्टर (डीसीसी) प्रातः 06ः00 बजे से रात्रि 11ः00 बजे तक अनवरत रूप से कार्यरत रहेगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ०प्र०, लखनऊ के निर्देशानुसार डिस्ट्रिक्ट कान्टेक्ट सेन्टर (डीसीसी) में सेवा प्रदाता मेसर्स एस० के० हार्डवेयर कोपागंज, मऊ के माध्यम से 04 ऑपरेटर की नियुक्ति की गयी है। उन्होने बताया है कि प्रातः 6ः00 बजे से अपरान्ह 3ः00 बजे तक संजय कुमार 9473912400 एवं अभिमन्यु चौधरी 8423005756, अपरान्ह 3ः00 बजे से रात्रि 11ः00 बजे तक सतीश कुमार 9670324401 एवं विशाल साहनी 7266004713, की नियुक्ति की गयी। उपरोक्त डिस्ट्रिक्ट कान्टेक्ट सेन्टर (डीसीसी) तत्काल प्रभाव से दिनांक-07 फरवरी, 2026 तक कार्यरत रहेगा।
Blogger Comment
Facebook Comment