.

आजमगढ़: पुलिस मुठभेड़ में बिहार गैंग के दो बदमाश घायल हुए,गिरफ्तार


एक पर 9 और दूसरे पर दर्ज हैं 19 मुकदमे,तमंचे कारतूस व बाईक बरामद


आजमगढ़: पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो कुख्यात बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। पुलिस की कार्रवाई में दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हुए हैं। आजमगढ़ जिले में चोरी, छिनैती और लूट की घटनाओं में सक्रिय बिहार गैंग के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने सोमवार की देर रात में दो कुख्यात अपराधियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से दो अवैध तमंचे, कारतूस और बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस के अनुसार कंधरापुर थानाध्यक्ष अनुराग कुमार अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे, तभी उन्हें सूचना मिली कि दो शातिर अपराधी किशुनदासपुर से सेहदा की ओर अवैध असलहे के साथ जा रहे हैं। पुलिस ने भोर्रा-मकबूलपुर अंडरपास पुलिया के पास चेकिंग शुरू की। कुछ देर बाद मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए के अनुसार दोनों अपराधी मोटरसाइकिल से आते दिखे। पुलिस को देखकर बदमाशों ने भागने की कोशिश की, लेकिन मोटरसाइकिल फिसल कर सर्विस लेन पर गिर गई। इसके बाद दोनों ने झाड़ियों की आड़ लेकर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दोनों अपराधी घायल हो गए। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान त्रिभुवन सिंह उर्फ गोलू, निवासी सिकन्दरपुर, थाना कोतवाली, जिला गाजीपुर और पंकज पासवान, निवासी ग्राम डिडखिली, थाना दुर्गावती, जिला कैमूर (भभुआ), बिहार के रूप में हुई। त्रिभुवन के बांए पैर और पंकज के दाहिने पैर में गोली लगी है। दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह ने बताया कि त्रिभुवन सिंह के खिलाफ चोरी, लूट, धोखाधड़ी और आर्म्स एक्ट समेत कुल नौ मुकदमे दर्ज हैं, जबकि पंकज पासवान के खिलाफ वाराणसी, चंदौली सहित अन्य जिलों में चोरी, लूट, फर्जीवाड़ा, गैंगस्टर और आर्म्स एक्ट के 19 मुकदमे दर्ज हैं। दोनों लंबे समय से सक्रिय आपराधिक गिरोह से जुड़े हुए थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment