.

आजमगढ़: 112 आपातकालीन सेवा अधिक सुदृढ़ हुई,मिले 22 नये पीआरवी वाहन



जनपदवासी डायल 112 का आवश्यकता पड़ने पर सदुपयोग करें - डॉ अनिल कुमार , एसएसपी

आजमगढ़: 112 आपातकालीन सेवा को और अधिक सुदृढ़ एवं त्वरित प्रतिक्रिया सक्षम बनाने के उद्देश्य से जनपद आजमगढ़ को 22 नये 04-व्हीलर पीआरवी वाहन प्राप्त हुए हैं। जिसे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा विधि विधान से पूजन कर, हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। आज दिनांक 18.11.2025 को उक्त दोनों वाहनों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधि विधान से नारियल फोडकर व तिलक लगाकर, हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर/लाइन शुभम तोदी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि “डायल 112 सेवा आमजन की सुरक्षा, सहायता एवं त्वरित पुलिस प्रतिक्रिया का सबसे सशक्त माध्यम है। नागरिक किसी भी आपात स्थिति में 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस, फायर व एम्बुलेंस की त्वरित सहायता प्राप्त कर सकते हैं।” उन्होंने जनपदवासियों से अपील की कि वे डायल 112 सेवा से अधिकाधिक जुड़ें और आवश्यकता पड़ने पर इसका सदुपयोग करें, जिससे पुलिस जनता की सहायता और भी प्रभावी ढंग से कर सके।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment