आधुनिक रोबोटिक सर्जरी से सटीक और कम समय में उपचार हो रहा है - डा० राकेश कपूर,डायरेक्टर
आजमगढ़, 15 नवम्बर: मेदांता अस्पताल, लखनऊ ने शनिवार को शहर के होटल ग्रैंड एसआर में “मीट एंड ग्रीट” कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर एवं डायरेक्टर यूरोलॉजी- किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी डॉ. राकेश कपूर तथा डायरेक्टर नेफ्रोलॉजी एवं किडनी ट्रांसप्लांट मेडिसिन डॉ. धर्मेंद्र एस. भदौरिया विशेष रूप से मौजूद रहे। इस दौरान चिकित्सकों के लिए सीएमई प्रशिक्षण सत्र भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम में दोनों विशेषज्ञों ने आजमगढ़ और आसपास के मरीजों के लिए उपलब्ध उन्नत इलाज, अत्याधुनिक तकनीक और रोबोटिक सर्जरी की खूबियों पर विस्तृत चर्चा की। डॉ. राकेश कपूर ने बताया कि मेदांता अस्पताल में विश्वस्तरीय आधुनिक रोबोटिक इक्विपमेंट की मदद से गायनेकोलॉजी, गैस्ट्रो-इंटेस्टाइनल, यूरोलॉजी, कार्डियक और जनरल सर्जरी सहित कई विभागों में जटिल सर्जरी अत्यधिक सटीकता के साथ की जा रही हैं। उन्होंने कहा, “रोबोटिक सर्जरी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ऑपरेशन कम समय में अत्यंत सटीकता के साथ पूरा हो जाता है। इससे मरीज जल्दी स्वस्थ होता है और दर्द व संक्रमण का खतरा भी काफी कम हो जाता है।” नेफ्रोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. धर्मेंद्र एस. भदौरिया ने किडनी से संबंधित उन्नत सुविधाओं की जानकारी देते हुए बताया कि मेदांता लखनऊ में क्रॉनिक किडनी डिजीज, डायलेसिस से लेकर किडनी ट्रांसप्लांट तक की सभी आधुनिक सेवाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि हाई-एंड मशीनरी और अनुभवी मेडिकल टीम की बदौलत मरीजों को सर्वाेत्तम उपचार प्रदान किया जा रहा है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में चिकित्सक, सामाजिक कार्यकर्ता और आमजन उपस्थित रहे। आयोजन के बाद हाई-टी और स्नैक्स का भी प्रबंध किया गया। मेदांता लखनऊ द्वारा आजमगढ़ में मरीजों की सुविधा के लिए नियमित ओपीडी सेवाएं संचालित की जा रही हैं, ताकि उन्हें बड़े शहर गए बिना विशेषज्ञ परामर्श मिल सके। पहला शनिवार-यूरोलॉजी दृ डॉ. इमरान अहमद खान (एजीएम हॉस्पिटल), दूसरा बुधवार कार्डियोलॉजी दृ डॉ. हिमांशु गुप्ता (विनायक हॉस्पिटल), तीसरा शनिवार पल्मोनोलॉजी-डॉ. विपुल प्रकाश सरोज (निर्धारित हॉस्पिटल) तीसरा शनिवार-यूरोलॉजी डॉ. इमरान अहमद खान (एजीएम हॉस्पिटल), चौथा गुरुवार जीआई सर्जरी- डॉ. आशीष बंसल (गुप्ता सर्जिकल हॉस्पिटल) मेदांता की यह पहल आजमगढ़ व आसपास के लोगों को महानगरों जैसी विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधा स्थानीय स्तर पर उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। इस प्रचार के लोगों से सम्पर्क किया गया। इस अवसर पर अशोक कुमार वर्मा, विजय कुमार देवव्रत, सुधीर अग्रवाल, आनन्द प्रकाश एडवोकेट, कृष्ण मोहन त्रिपाठी, घुट्टर सेठ, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, डा. आर. बी त्रिपाठी, डा. मनीष त्रिपाठी, सुदर्शन अग्रवाल, डा. प्रेम प्रकाश यादव सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment