प्रदेश के कई जनपदों से आएंगी संगतें,चलेगा अटूट लंगर
आजमगढ़: निजामाबाद स्थित ऐतिहासिक गुरूद्वारा चरण पादुका साहिब में 16 नवंबर 2025 दिन रविवार को कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया है। जो सुबह 10 बजे से शुरू होगा और दोपहर डेढ बजे अरदास व अटूट लंगर तक जारी रहेगा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए गुरूद्वारा चरण पादुका साहिब निजामाबाद के जत्थेदार बाबा सतनाम सिंह ने बताया कि यह कीर्तन दरबार श्री गुरू नानकदेव जी महाराज के 556वें प्रकाश पर्व एवं श्री गुरू तेगबहादुर साहिब, भाई मति दास जी, भाई सती दास, भाई दयाला जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित रहेगा। जत्थेदार बाबा सतनाम सिंह ने आगे बताया कि कीर्तन दरबार में बाबा संत बाबा प्रीतम सिंह, सेवक जत्था गुरूद्वारा दुख निवारण साहिब गुरू का ताल आगरा, जत्थेदार राजेंद्र सिंह व रागी जत्था भाई सतवीर सिंह गुरुद्वारा आलमबाग लखनऊ व वाराणसी के जसवीर सिंह सोनी जी समस्त वाराणसी, आजमगढ़, टांडा, बलिया, मऊ सहित कई जिलों की संगतें प्रतिभाग करेगी। कीर्तन दरबार में पहुंचकर गुरू महाराज का आर्शीवाद प्राप्त करें और लंगर प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बनें। इस दौरान गुरूद्वारा चरण पादुका साहिब निजामाबाद के जत्थेदार सतनाम सिंह ने सभी सिख संगतों को इस कीर्तन दरबार के कार्यक्रम में पहुंच कर सफल बनाने की अपील किया।
Blogger Comment
Facebook Comment