कोतवाली पुलिस ने ढूंढा,नमो घाट पर लोगों के माथे पर चंदन लगा रहा था
आजमगढ़: चार महीने से लापता रहे नाबालिग को आखिरकार शहर कोतवाली पुलिस ने ढूंढ निकाला। पुलिस को वह वाराणसी में मिला। पुलिस के अनुसार प्रार्थिनी निवासी ब्रह्मौली, पोस्ट हरैया, थाना जीयनपुर, जनपद आजमगढ़ (हाल पता – आराजीबाग, थाना कोतवाली, आजमगढ़) द्वारा सूचना दी गई थी कि उनका पुत्र उम्र लगभग 13 वर्ष दिनांक 16 जुलाई 2025 को शाम लगभग 03 बजे घर से बिना बताए कहीं चला गया। काफी खोजबीन के बाद भी कोई पता न चलने पर प्रार्थिनी की तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 324/25 धारा 137(2) बीएनएस बनाम अज्ञात के पंजीकृत किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपर्युक्त से सम्बन्धित अपह्रत/गुमशुदा बालक की तलाश हेतु नमोघाट, जनपद वाराणसी पहुँचे। वहाँ तलाश के दौरान एक लड़का लोगों को चन्दन लगा रहा था, जो कि वही गुमशुदा लड़का निकला। गुमशुदा बालक को नमोघाट, जनपद वाराणसी से सुरक्षित बरामद किया गया। बरामद बालक को परिजनों के सुपुर्द करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment