पिंटू उर्फ अशोक के विरुद्ध कई अन्य जनपदों में गंभीर मुकदमें दर्ज हैं
अवैध असलहा, कारतूस, बाईक व छिनैती की सोने की चेन बरामद
आजमगढ़: दिनांक 19.11.2025 को समय लगभग 00:29 बजे थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मोहती घाट मेन रोड तिराहा के पास चेकिंग एवं रात्रि गश्त के दौरान एक शातिर अपराधी से मुठभेड़ हुई। पुलिस कार्रवाई में अभियुक्त पिन्टू उर्फ अशोक, निवासी भिटारी थाना लोहता जनपद वाराणसी के दाहिने पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया और गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त के विरुद्ध *लजनपद वाराणसी, गाजीपुर, प्रयागराज, आजमगढ़ सहित कई अन्य जनपदों में लूट, छिनैती, चोरी, गैंगेस्टर एवं अन्य गंभीर अपराधों में मुकदमा दर्ज है। चेकिंग के दौरान पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दिनांक 08.11.2025 को कोलबाजबहादुर क्षेत्र में हुई चैन-छिनैती में शामिल अपराधियों में से एक अवैध असलहे के साथ मोहती घाट के पास अंधेरे में छिपा हुआ है और शहर में बड़ी घटना करने की फिराक में है। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा रणनीतिक घेराबंदी की गई। कुछ देर बाद मोहती घाट की तरफ से आ रही एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया गया, जिस पर सवार व्यक्ति ने पुलिस को देखते ही वापस मुड़कर भागने की कोशिश की तथा वाहन फिसलकर गिर गया। अभियुक्त द्वारा अपने आप को घिरता देख पुलिस बल पर जान से मारने की नीयत से लगातार दो फायर किया गया।आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा की गई नियंत्रित फायरिंग में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी और वह गिर पड़ा।अभियुक्त को घायल अवस्था में उपचार हेतु जिला अस्पताल आज़मगढ़ भेजा गया। उसके ऊपर एक दर्जन से ज्यादा गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। अभियुक्त ने पूछताछ में स्वीकार किया कि दिनांक 08.11.2025 को वृद्ध महिला की चैन छीनने की वारदात उसने अपने साथी विशाल उर्फ बाबू बीडी के साथ की थी। पुलिस ने मौके से एक अदद मोटरसाइकिल (चेसिस व नंबर प्लेट परिवर्तित/फर्जी), एक अदद तमंचा .315 बोर , दो अदद खोखा कारतूस .315 बोर, एक अदद सोने की चेन बरामद किया है। मुठभेड़ में शामिल पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र पाण्डेय, थाना कोतवाली, उ0नि0 सौरभ त्रिपाठी, उ0नि0 यश सिंह पटेल, उ0नि0 अभिषेक कुशवाहा, हे0का0 सर्वेश विक्रम, का0 मार्तण्ड कुमार , का0 रोहित शर्मा ,का0 बसन्तलाल, का0 हीरालाल, का0 संदीप विश्वकर्मा शामिल थे।
Blogger Comment
Facebook Comment