छात्रों ने ‘Chain of Unity’ बना कर एकता और भाईचारे का संदेश दिया
आजमगढ़, 31 अक्टूबर — कोटिला चेक पोस्ट स्थित आजमगढ़ पब्लिक स्कूल में आज राष्ट्रीय एकता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल एवं महान शिक्षाविद् आचार्य नरेंद्र देव की जयंती पर उन्हें श्रद्धापूर्वक स्मरण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत एक विशेष प्रार्थना सभा से हुई, जिसमें विद्यार्थियों को दोनों महान विभूतियों के जीवन, कार्यों और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान के बारे में बताया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि “राष्ट्र की एकता और अखंडता ही उसकी सबसे बड़ी शक्ति है, और हमें सरदार पटेल व आचार्य नरेंद्र देव के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए।” इस अवसर पर विद्यालय परिसर में छात्रों द्वारा ‘Chain of Unity’ बनाकर एकता और भाईचारे का संदेश दिया गया। साथ ही Unity March का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने भारत की विविधता में एकता का प्रतीकात्मक प्रदर्शन किया। छात्रों की रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने हेतु पोस्टर मेकिंग एवं स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। प्रतिभागियों ने अपने सुंदर विचारों और चित्रों के माध्यम से राष्ट्रीय एकता के महत्व को अभिव्यक्त किया। कार्यक्रम का एक विशेष आकर्षण यह रहा कि विद्यार्थियों को DD National के माध्यम से Statue of Unity समारोह का सीधा प्रसारण (Live Telecast) दिखाया गया। साथ ही उन्हें डिजिटल माध्यम से ‘Statue of Unity’ के निर्माण, उद्देश्य और ऐतिहासिक महत्व के बारे में भी जानकारी दी गई इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने संकल्प लिया कि वे सदैव देश की एकता, अखंडता और सद्भावना को बनाए रखने के लिए कार्यरत रहेंगे।
Blogger Comment
Facebook Comment