.

आजमगढ़ पुलिस ने बिछड़े पति -पत्नी का कराया पुनर्मिलन


बिछड़े दंपति को पुनः मिला कर मिशन शक्ति अभियान की सफलता को दर्शाया

आजमगढ़: मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत आजमगढ़ पुलिस ने एक बिछड़े परिवार को पुनः मिलाकर अभियान की सफलता का परिचय दिया। यह अभियान मुख्यमंत्री द्वारा 20 सितम्बर 2025 को शारदीय नवरात्रि के अवसर पर शुभारंभ किया गया था।
मिशन शक्ति केंद्र, थाना पवई में अशोक पुत्र राममगन निवासी ग्राम लग्गूपुर ने अपनी पत्नी मीना की गुमशुदगी की सूचना दी। जांच में सामने आया कि घरेलू विवाद के कारण मीना अपने मायके ग्राम कल्याणपुर, थाना समनपुर, जनपद अम्बेडकरनगर चली गई थी। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में और क्षेत्राधिकारी सदर की निगरानी में मामले की गंभीरता से जांच की गई। जांच अधिकारी,कॉन्स्टेबल पूजा पांडेय, ने दोनों पक्षों को समझाया-बुझाया और आपसी सहमति से सुलह कराई। इसके बाद अशोक और मीना ने भविष्य में विवाद न करने का आश्वासन दिया। अशोक ने पुलिस की कार्रवाई से संतोष जताया और किसी विधिक कार्रवाई की आवश्यकता नहीं बताई। पुलिस विभाग का मिशन शक्ति अभियान महिलाओं और परिवारों की सुरक्षा व सहमति आधारित समाधान सुनिश्चित करने के लिए लगातार सक्रिय है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment