.

आजमगढ़: दूध विक्रेता की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या


मुबारकपुर थाना क्षेत्र के मंझरिया गांव के पास हुई वारदात, एसएसपी मौके पर पहुंचे

आजमगढ़ : मुबारकपुर थाना क्षेत्र के मंझरिया गांव के पास सोमवार को दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने दूध बेचने जा रहे व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, मुबारकपुर थाना क्षेत्र के पियरोपुर गांव निवासी 52 वर्षीय पतिराज यादव उर्फ टिल्ठू दूध बेचने का काम करते थे। सोमवार को वह रोज की तरह दूध लेकर गांवों में बेचने जा रहे थे। करीब 11.20 बजे जब वह मंझरिया गांव के पास पहुंचे, तभी बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। गोली लगने से पतिराज यादव लहूलुहान होकर गिर पड़े और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार सिटी, मधुबन कुमार सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। मुबारकपुर थाने की पुलिस व आलाधिकारी जांच में जुट गए।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment