सभी विद्यार्थी डा० कलाम के मार्ग पर चलें और आपस में सहिष्णुता बनाए रखें - राजेंद्र प्रसाद यादव
आजमगढ़: आज दिनांक 15.10.2025 को सर्वोदय पब्लिक स्कूल, हरबंशपुर आजमगढ़ में भारत के पूर्व राष्ट्रपति एवं महान वैज्ञानिक भारत रत्न डॉ० ए०पी० जे० अब्दुल कलाम की जयंती मनायी गई। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद यादव व निदेशिका श्रीमती कंचन यादव द्वारा पूर्व राष्ट्रपति की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या बिना पी. उथुप ने सम्बोधित करते हुए उनके जीवन के वृतांत को संक्षिप्त रूप में बताया व उनके अप्रतिम 'वैज्ञानिक व राष्ट्रपति होने का संस्मरण प्रस्तुत किया। विद्यालय के प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद यादव ने भी छात्र-छात्राओं को उनके मार्ग पर चलने की और आपस में सहिष्णुता को बनाए रखने की बात कही। संपूर्ण विद्यालय ने आधुनिक भारत के महान वैज्ञानिक एवं अद्वितीय नेता को अपने स्नेह व आदरपूर्वक श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
Blogger Comment
Facebook Comment