.

आजमगढ़: एमएलसी गुड्डू जमाली ने शाहज़ेब के पिता को 50 हजार का चेक दिया


मासूम शाहज़ेब हत्या कांड में न्याय दिलाने व कानूनी लड़ाई के खर्च के लिए दी मदद


आजमगढ़: आज अपने आवास पर शाह आलम गुड्डू जमाली एमएलसी समाजवादी पार्टी पूर्व विधायक मुबारकपुर ने आजमगढ़ सिधारी के चर्चित मासूम शाहज़ेब हत्या कांड में न्याय दिलाने वा कानूनी लड़ाई के खर्च के लिए उनके पिता साहेब आलम को आर्थिक मदद के तौर पर ₹50000 पचास हजार रुपए का चेक द्वारा मदद किया और आगे उन्होंने कहा इस कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए आगे भी जो जरूरत होगी वो पीड़ित परिवार की पूरी मदद करेंगे और न्याय दिलाकर ही दम लेंगे। गौरतलब है कि 24 सितंबर की शाम को रामलीला मैदान निवासी साहेबे आलम का सात वर्षीय पुत्र अचानक लापता हो गया। काफी तलाश के बाद भी जब बच्चे का पता नहीं चला तो पिता ने थाना सिधारी में मुकदमा दर्ज कराया। अगले दिन सुबह मासूम का शव पड़ोस के ही घर में मिलने से पूरे इलाके में  सनसनी मच गई । बच्चे के पिता की तहरीर मिलने के अगले दिन पुलिस ने पड़ोसी शैलेन्द्र निगम उर्फ मंटू और उनके भाई संदीप निगम को इटौरा के पास मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था, दोनों के पैर में गोली लगी थी। बाद में परिवार के अन्य नामजद लोगों को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार पुरानी व व्यावसायिक रंजिश में पड़ोसी ने मासूम बच्चे की निर्मम हत्या की थी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment