.

आजमगढ़: शिब्ली कॉलेज में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन


विद्यार्थियों ने रक्तदान कर दिया मानवता का संदेश, “सेवा पखवाड़ा” के अंतर्गत हुआ आयोजन


आज़मगढ़: 18 सितम्बर 2025 शासन के निर्देशानुसार 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक चल रहे “सेवा पखवाड़ा” के अंतर्गत आज शिब्ली नेशनल कॉलेज, आज़मगढ़ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का औपचारिक शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अफ़सर अली ने किया। उन्होंने कहा— “रक्तदान सबसे बड़ा मानवीय धर्म है। रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं। एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में हमें नियमित रूप से रक्तदान कर समाज और राष्ट्र निर्माण में सहयोग देना चाहिए।”
इस अवसर पर शिब्ली नेशनल कॉलेज एवं डीएवी कॉलेज के विद्यार्थियों के साथ-साथ एनएसएस एवं एनसीसी इकाई के स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानवता का संदेश दिया।
शिविर में उपस्थित विद्यार्थियों ने यह संकल्प लिया कि वे समाज में रक्तदान के महत्व के प्रति जागरूकता फैलाएँगे और अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान हेतु प्रेरित करेंगे।
रक्तदान शिविर के सफल आयोजन में महाविद्यालय के शिक्षकों, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों एवं एनसीसी अधिकारियों का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर का वातावरण उत्साह और ऊर्जा से भर गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment