बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रमों से शिक्षक की महत्ता को दर्शाया
आजमगढ़: साईं इंटरनेशनल स्कूल पूरा पांडे आजमगढ़ में आज डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जयंती के अवसर पर शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अरुण कुमार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर तथा डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया । विद्यालय के बच्चों ने शिक्षक दिवस पर सुंदर गीत तथा नृत्य प्रस्तुत किया । विद्यालय के बच्चों ने अपनी कविता तथा अन्य गतिविधियों के माध्यम से शिक्षक की महत्ता को प्रस्तुत किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अरुण कुमार सिंह ने बच्चों द्बारा किए गए आयोजन की प्रशंसा की तथा उन्हें प्रेरणात्मक संदेश दिए। सभी बच्चे और शिक्षकगण बहुत प्रसन्न थे। विद्यालय की उप प्रधानाचार्या श्रीमती सरोज यादव ने बच्चों के प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए उन्हें प्रेरणात्मक संदेश दिए।
Blogger Comment
Facebook Comment