.

आजमगढ़: मंत्री ने यूपी प्रो वॉलीबॉल लीग के स्टार खिलाड़ी सईद आलम को किया सम्मानित


शिक्षा के साथ ही खेल से जुड़ कर व्यक्ति अपनी अलग पहचान बना लेता है- दानिश आजाद अंसारी

आजमगढ़: मुबारकपुर क्षेत्र के बम्हौर गांव में सांय 7 बजे प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने उत्तर प्रदेश प्रो वॉलीबॉल लीग में शानदार प्रदर्शन करने वाले सईद आलम को गांव पहुंच कर सम्मानित किया। प्रदेश स्तरीय प्रो वॉलीबॉल लीग टूर्नामेंट का आयोजन ग्रेटर नोएडा में हुआ था जिसमें मुबारकपुर क्षेत्र के ग्राम बम्हौर निवासी सईद आलम ने भी प्रतिभाग किया था। सईद आलम ने अपने प्रतिभा और खेल का शानदार प्रदर्शन किया था और अमेजिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया था। वहां से लौटने के बाद गांव बम्हौर में सईद आलम का भव्य स्वागत हुआ था। यह खबर पाकर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंन्त्री दानिश आजाद अंसारी ने भी पहुंच कर युवक का उत्साह वर्धन किया। मंन्त्री ने कहा कि बम्हौर गांव काफी चर्चित गांव है यहां का नव युवा ने खेल में बेहतर प्रदर्शन करके गांव व जनपद का रौशन किया है‌, आगे भविष्य में और आगे बढ़े यह मेरी मनोकामना है। उन्होंने कहा कि हमेशा शिक्षा से जुड़े रहना तो ठीक है पर खेल भी आवश्यक है। खेल के माध्यम से आदमी अपनी अलग पहचान बना लेता है । इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष इस्माईल फारूकी, जावेद कमर खान ,फिरोज अंसारी, नोमान शेख , हंसान, राजू ,इस्लाह , अफसर, अबु तलहा ,आशीष यादव, आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment