आजमगढ़: जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र के सुरहन गांव निवासी व मार्टिनगंज ब्लॉक प्रमुख यशवंत शर्मा पर बीती रात चार लोगों ने जानलेवा हमला किया। प्रार्थी के अनुसार, गांव के ही राणा पुत्र ज्ञानप्रकाश सिंह, दिनेश पुत्र स्व. मारकंडे सिंह, सचिन सिंह पुत्र गुलाब सिंह और चार अज्ञात व्यक्तियों ने पुरानी गंवई व राजनैतिक रंजिश के चलते उनकी हत्या की साजिश रची। यह पहली बार नहीं है, बल्कि पूर्व में भी ये लोग उनकी हत्या की साजिश कर चुके हैं और एक सप्ताह पहले धमकी भी दी थी। घटना 19 सितंबर की रात करीब 9 बजे की है, जब यशवंत शर्मा प्रतिनिधि सौरभ सिंह उर्फ बीनू के घर से अपने घर लौट रहे थे। कन्या पाठशाला के पास चार हेलमेटधारी हमलावरों ने अपाचे मोटरसाइकिल से आकर उन पर फायरिंग की। गोली मिस होने पर हमलावरों ने गला दबाकर और पिस्टल की बट व लात-मुक्कों से मारपीट की, जिससे यशवंत गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गए। हमलावर उन्हें मृत समझकर फरार हो गए। ग्रामीणों ने उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मार्टिनगंज पहुंचाया, जहां से गंभीर हालत के कारण सदर अस्पताल आजमगढ़ रेफर किया गया। पुलिस ने यशवंत शर्मा की तहरीर के आधार पर राणा, दिनेश, सचिन और चार अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपियों की तलाश जारी है।
Blogger Comment
Facebook Comment