परिसर को रंगोली और देशभक्ति नारों से सजाया गया,ध्वजारोह के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए
आजमगढ़: गांधी शताब्दी स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोयलसा में 15 अगस्त 2025 को 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर को तिरंगे झंडों, रंगोली और देशभक्ति नारों से सजाया गया। प्रातः 9:00 बजे प्रबंधक डॉ. नितिन सिंह एवं डॉ. अर्चना सिंह, प्राचार्य डॉ. स्वस्तिक सिंह के नेतृत्व में ध्वजारोहण किया गया, जिसके पश्चात राष्ट्रगान और देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति हुई। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ. नितिन सिंह एवं डॉ. अर्चना सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिन्होंने छात्रों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में डॉ. धीरेन्द्र गुप्ता, डॉ. अनुराग मिश्र, डॉ. जयराम यादव, डॉ. रूपेश तिवारी, डॉ. संजय पटेल, डॉ. युवराज सिंह, डॉ. संजना, श्री राजेश कुमार विश्वकर्मा, डॉ. मनमोहन लाल विश्वकर्मा, डॉ. राम कुमार मौर्य, श्री विपिन कुमार चतुर्वेदी, श्री पीयूष यादव, डॉ. विनीत कुमार तिवारी, डॉ. अंकित यादव सहित अन्य शिक्षकगण, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment