देशभक्ति के जज्बे से भरे सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बच्चों ने मन मोह लिया
आजमगढ़: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सनबीम स्कूल, आज़मगढ़ का परिसर देशभक्ति के रंगों से सराबोर हो उठा। विद्यार्थियों, शिक्षकों और लोगों ने मिलकर 79वां स्वतंत्रता दिवस उत्साहपूर्वक मनाया। समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि सूबेदार मेजर अखिलेश यादव द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुई। इस अवसर पर विजय कुमार गुप्ता (ट्रस्टी, दीप एजुकेशनल ट्रस्ट), भोला प्रसाद (चेयरमैन), डायरेक्टर और प्रिंसिपल भी उपस्थित रहे। ध्वजारोहण के बाद हुए सांस्कृतिक आयोजनों में नर्सरी और के.जी. के नन्हे-मुन्ने बच्चों की मासूम अदाओं से लेकर वरिष्ठ छात्रों के आत्मविश्वास तक, हर प्रस्तुति में देशप्रेम झलक रहा था। प्रस्तुतियों में आज़ादी के जज़्बे से भरे मधुर देशभक्ति गीत, युवा वक्ताओं के प्रेरणादायक भाषण एक भावपूर्ण नाटक प्रस्तुत किया जिसमें एकता और बलिदान का संदेश दिया गया। के.जी. छात्रों ने विशेष भागीदारी कर गर्व से तिरंगा लहराया । सभी अभिभावकों, स्टाफ और अतिथियों ने विद्यार्थियों के उत्साह, अनुशासन और रचनात्मकता की सराहना की। कार्यक्रम का समापन मिठाइयों के वितरण के साथ हुआ, जिससे सभी के मन में गर्व और खुशी की भावना और प्रबल हो गई। विद्यालय प्रशासन ने कहा कि हम नन्हें मनों को जिम्मेदार और देशभक्त नागरिक बनाने के लिए सदैव प्रयासरत हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment