.

आजमगढ़: समाज के रक्षा का संकल्प उत्सव है रक्षाबंधन - रमेश



राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने रक्षाबंधन उत्सव मनाया

आजमगढ़: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ आर्यमगढ़ नगर द्वारा रक्षाबंधन उत्सव मनाया गया। नगर के हरिऔध कला भवन में कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के प्रमुख अतिथियो द्वारा दीप प्रज्वलन द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पीजीआई की सहायक प्रधानाचार्य डा. मनीषा ने की, मुख्य वक्ता गोरक्ष प्रांत के प्रांत प्रचारक रमेश ने कहा कि प्राचीन युग में जब देवताओं पर संकट आया तब से लेकर वर्तमान समय में भी रक्षासूत्र के द्वारा नैतिकता एवं संस्कार का बंधन समाज को जोड़ता है।
इस उत्सव द्वारा समाज में समरसता और निर्बल लोगों की रक्षा का भाव सदैव जागृत रखने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर डा. अवधेश, दीनानाथ, रमाकांत कामेश्वर सिंह, अजय, अरुण पाल, डा. पारिजात, अखिलेश मिश्र, तेज प्रताप, ऋत्विक जायसवाल एवं डा. रामजी, तथा रविप्रताप सहित जिले के वरिष्ठ लोग प्रमुख रूप ने उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment