अमर शहीदों की देन है कि हम आज आजाद भारत में सांस ले रहे- रमाकांत वर्मा,प्रबंधक
आजमगढ़: शहर के अतलस पोखरा स्थित प्रतिभा निकेतन इंटर कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। विद्यालय की अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती वर्मा ने ध्वजारोहणकर झंडे की सलामी दी। विद्यालय के प्रबंधक रमाकांत वर्मा नें बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे स्वाधीनता संग्राम सेनानियों और अमर शहीदों की देन है कि हम आज आजाद भारत में सांस ले रहे। देश के आजादी के अमर शहीदो और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का योगदान अतुलनीय है।महात्मा गांधी ने भारतीय कारीगरों और शिल्पकारों के खून-पसीने से निर्मित और उनके अतुलनीय कौशल से युक्त उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए स्वदेशी की भावना को और मजबूत किया था। ऐसा अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जो देश प्रेम और र राष्ट्र प्रेम सेओत प्रोत थे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ध्रुव चंद मौर्य, उप प्रधानाचार्य प्रीति श्रीवास्तव सहित विद्यालय के सभी अध्यापक अध्यापिकाएं और बच्चे उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment