.

आजमगढ़: प्रयास ने देवारा विकास सेवा समिति के पदाधिकारियों को किया सम्मानित



देवरांचल के अग्रणी सामाजिक संगठन को जिले के अग्रणी संगठन का मिला साथ

आजमगढ़: महराजगंज ब्लाक के देवरांचल की अग्रणी सामाजिक संगठन देवारा विकास सेवा समिति को हर समय जिले की अग्रणी सामाजिक संगठन का साथ मिलता रहा है और मानव सेवा तथा क्षेत्र के विकास में सामाजिक संगठनों को हमेशा प्रोत्साहित करता रहा है। इसी कड़ी में विगत दिनों देवारा क्षेत्र में विकास को गति देने की हर संभव कोशिश में कार्यरत देवारा विकास सेवा समिति को प्रयास का साथ मिला है। विगत दिनों समिति ने अपने संगठनात्मक संरचना को विस्तार दिया जिसमे ब्लाक, तहसील व जिले स्तर के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का चयन कर सामाजिक सेवा क्षेत्र में और विस्तार किया । देवारा विकास सेवा समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारी सोनू यादव, जिला अध्यक्ष सुनील यादव सहायक अध्यापक, शिक्षक संघ अध्यक्ष बलजीत यादव, जिला उपाध्यक्ष संतोष, ब्लॉक अध्यक्ष बनाए गए हैं। इसे लेकर प्रयास सामाजिक संगठन ने नवनिर्वाचित पदाधिकारिओं को अपने जिला कार्यालय पर सम्मानित किया और हर कदम सामाजिक क्षेत्र में कार्य कर रहे सभी सामाजिक संगठनों के साथ खड़े रहने की बात कही। इस मौके पर देवारा विकास सेवा समिति के अध्यक्ष राम केदार यादव, प्रयास अध्यक्ष चरणजीत सिंह, प्रयास सचिव सुनील यादव, वीरेंद्र यादव, श्याम कुमार यादव, आदि लोग उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment