.

आजमगढ़ : जीडी ग्लोबल स्कूल में दो दिवसीय कला संगम कार्यक्रम का हुआ आयोजन




नृत्य और गायन केवल प्रदर्शन की विधाएँ नहीं हैं, ये आत्मा की भाषा है-गौरव अग्रवाल, प्रबंधक

आजमगढ़: "नृत्यं कला स्वरूपं स्यात, हृदयस्य स्पन्दनं यथा। रसानुभूतिं जनयति, आत्मानन्दस्य कारणम॥" को चरितार्थ करने के उद्देश्य से जीडी ग्लोबल स्कूल में शनिवार को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दो द्विवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम "कला-संगम" का आयोजन बहुत ही भव्य रूप से किया गया। कार्यक्रम का आरंभ विद्यालय की निदेशिका स्वाति अग्रवाल, प्रबंधक गौरव अग्रवाल तथा प्रधानाचार्या दीपाली भुस्कुटे ने इस कार्यक्रम के निर्णायक मंडल अभय सिंह, तेजस्विनी बरनवाल एवं श्रेया चित्रांशी के साथ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से किया। यह कार्यक्रम विद्यालय सदन स्तरीय था जिसमें प्रथम दिवस पर संगीत तथा गायन-वादन पर राग-भैरवी पर विद्यालय के चारो सदन ने आकर्षक भजन प्रस्तुत किए। भजन की प्रस्तुति ने सभी श्रोताओं को मंत्र-मुग्ध कर दिया। कला-संगम के दूसरे दिन का थीम पौराणिक कथा पर आधारित नृत्य पर था। जिसमें चारों सदन के छात्र-छात्राओं ने रक्तबीज, समुद्र-मंथन, दशावतार तथा कृष्णलीला पर अपनी मनमोहक नृत्य एवं भाव-भंगिमाओं से सभी दर्शकों को भाव-विह्वल कर दिया। गायन-वादन की प्रतिस्पर्धा में प्रथम विजेता नेप्चून सदन, द्वितीय स्थान पर मार्स सदन तथा तृतीय स्थान पर वीनस सदन ने खिताब अर्जित किया वहीं नृत्योत्सव पर प्रथम विजेता वीनस सदन, द्वितीय स्थान पर मार्स सदन तथा तृतीय स्थान पर यूरेनस सदन ने जीत की उपलब्धि दर्ज की।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment