डी0सी0ए रानी की सराय और सर्वोदय क्रिकेट एकेडमी ने जीते अपने मैच
आजमगढ़: खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ के तत्वावधान में क्षेत्रीय खेल कार्यालय, आजमगढ़ द्वारा सुखदेव पहलवान स्पोटर््स स्टेडियम, आजमगढ़ में जिला स्तरीय जूनियर बालक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 08 से 14 जुलाई, 2025 तक किया जा रहा है। उक्त प्रतियोगिता में जनपद की 08 उत्कृष्ठ टीमों ने प्रतिभाग किया है। यह प्रतियोगिता नाकआउट के आधार पर खेली जा रही है। प्रतियोगिता का शुभारम्भ जयनाथ सिंह सदस्य। जापा प्रदेश कार्यकारिणी समिति द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। सिराजुद्दीन क्रीड़ाधिकारी द्वारा मुख्य अतिथि को बुके, बैज एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। प्रतियोगिता का परिणाम- पहला मैच- एशेज स्पोर्ट्स बनाम डी0सी0ए रानी की सराय के बीच खेला गया जिसमें एशेज ने टास जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया तथा डी0सी0ए रानी की सराय ने पहले बल्लेबाजी करते हेतु 20 ओवरों में 145 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में खेलने उतरी एशेज स्पोटर््स की टीम 96 रनों पर आलआउट हो गइ। डी0सी0ए रानी की सराय ने 48 रनों से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। डी0सी0ए रानी की सराय की तरफ से बल्लेबाजी में अतुल 43 रन, हेमन्त 35 व शुभम ने 19 रनों का योगदान दिया। एशेज स्पोर्ट्स की तरफ से गेंदबाजी में देव चौबे अजीत भास्कर व अनिरूद्ध ने क्रमशः02-02 विकेट प्राप्त किया। एशेेज स्पोटर््स की तरफ से गेंदबाजी में अंकुश 39 रन, नितिन 20 सौर्य ने 16 रनों का योगदान दिया। डी0सी0ए रानी की सराय की तरफ से गेंदबाजी में रितेश, सुधांशु, शिव राज एवं अतुल हेमन्त ने क्रमशः 02-02 विकेट प्राप्त किया। मैन द आफ द मैच- अतुल डी0सी0ए रानी की सराय को दिया गया। आजका दूसरा मैच- सर्वोदय क्रिकेट एकेडमी बनाम ओमकार क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया जिसमें सर्वोदय क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 175 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब मेे उतरी ओमकार क्रिकेट एकेडमी 97 रनों पर आलआउट हो गइ। सर्वोदय क्रिकेट एकेडमी ने 77 रनों से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सर्वोदय क्रिकेट एकेडमी की तरफ से बल्लेबाजी में युवराज 40, अकदस 33 हादी ने 29 रनों का योगदान दिया। ओमकार क्रिकेट एकेडमी की तरफ से गेंदबाजी में रौनक ने 4 एवं आदेश ने 02 विकेट प्राप्त किया। ओमकार क्रिकेट एकेडमी की तरफ से बल्लेबाजी में निखिल 29 रन, व शुभम ने 14 रनों का योगदान दिया। सर्वोदय की तरफ से गेंदबाजी में हादी ने 4 विकेट प्राप्त किया। मैन आफ द मैच- हादी को दिया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से जयप्रकाश यादव उप क्रीड़ाधिकारी, आजमगढ़, के0एम0श्रीवास्तव, मुकेश यादव, रमेश यादव, पंकज दूबे, भूपेन्द्र वीर सिंह, मिथिलेश यादव, मो0 इरफान, करन श्रीवास्तव, रितेश श्रीवास्तव, अबु सैफ आदि लोग उपस्थित थे। कल 09 जुलाई, 2025 को जुनियर बालक/बालिका बैडमिन्टन एवं जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।
Blogger Comment
Facebook Comment