मुंबई से 20 दिन पहले युवती हुई थी लापता, एक ही गांव के हैं दोनों
आजमगढ़: गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बाठा चक बाठा गांव में नीम के पेड़ से सोमवार को सुबह युवक और युवती की एक ही रस्सी से अगल-बगल लटकी लाश मिलने से सनसनी में मच गई। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर गंभीरपुर थानाध्यक्ष बसंत लाल , सीओ सदर पहुंचे। जानकारी करने पर पता चला कि दोनों युवक और युवती पंदहा थाना मेंहनगर के निवासी हैं। युवती मुंबई से जून 2025 में लापता हो गई थी। जिसके संबंध में वहां पर मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। मामले में विवेचना चल ही रही थी कि तभी युवक के साथ युवती की लाश मिलने से चर्चा का विषय बना। मृतक युवक की पहचान घनश्याम यादव 26 वर्ष पुत्र स्व राजाराम निवासी पंदहा थाना मेहनगर व युवती की पहचान नंदनी यादव 19 वर्ष पुत्र स्वर्गीय छोटेलाल निवासी कोठवा जौनपुर अपने ननिहाल की है जो पंदहा मेहनगर हुबराज यादव के घर पर रहती थी। बताया जा रहा है दोनों में काफी दिनों से प्रेम संबंध था। लड़की की मां के मुताबिक 1 वर्ष पूर्व भी लड़का मेरी पुत्री को लेकर भाग गया था इसके बाद मैं थाना मेहनगर में तहरीर थी, लेकिन बाद में हम दोनों के बीच सुलह समझौता हो गया था । फिर जून में घनश्याम मुंबई से मेरी पुत्री को लेकर भाग गया और कहां रह रहा था मुझे पता नहीं था। आज सुबह दोनों का शव घर से कुछ दूरी पर गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बाठा चक बाठा मे पेड़ से लटकता हुआ शव ग्रामीणों ने देखा। शव की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया सूचना पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस, मेहनगर पुलिस सीओ सदर, फॉरेंसिक टीम और एसपी सिटी भी मौक़े पर पहुंचें और जांच पड़ताल में जुट गए। पुलिस दोनों शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment