सृष्टि राय ने NEET-2025 में 167वीं रैंक पा कर नाम रोशन किया
आजमगढ़: आज दिनांक 04/07/2025 को हरबंशपुर स्थित सर्वोदय पब्लिक स्कूल के प्रांगण में भूतपूर्व छात्रा सृष्टि राय को, NEET-2025 में 167 रैंक प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रबंधक श्री राजेन्द्र प्रसाद यादव, निदेशिका श्रीमती कंचन यादव, प्रधानाचार्या श्रीमती बीना पी उथुप एवं उपप्रधानाचार्य श्री संजय कुमार विश्वकर्मा द्वारा संयुक्त रूप से माल्यार्पण, अंग वस्त्रम् तथा स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया स्मृति गया। विद्यालय के प्रबंधक ने सृष्टि राय की इस उपलब्धि पर बहुत-बहुत बधाई दी और उनके अभिभावकों का भी आभार जताया। प्रबंधक ने विद्यालय के छात्रों को सृष्टि राय से प्रेरणा लेते हुए अपने जीवन में विभिन्न क्षेत्रों में सफलता हासिल करने की बात कही। विद्यालय के प्रधानाचार्या ने सृष्टि राय की इस उपलब्धि पर गौरवान्वित होते हुए जीवन में हमेशा सफलता प्राप्त करने का आर्शीवाद दिया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उनको पथप्रर्दशक बताते हुए अन्य छात्रों को उनसे प्रेरणा लेने की बात कही।
Blogger Comment
Facebook Comment