.

आजमगढ़ : मेहनाजपुर थाने के मुंशी ने गोली मार कर की आत्महत्या


थाने के मालखाना के हेड मुंशी थे बलिया निवासी नंदलाल

आजमगढ़: शुक्रवार की सुबह जिले के मेहनाजपुर थाने के मालखाना में तैनात हेड मुंशी ने अबूझ हाल में गोली मार कर आत्महत्या कर ली। खबर मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि आज दिनांक 11.07.2025 को हे0मु0 नन्दलाल राम पुत्र स्व0 पतिराम निवासी ग्राम किकोढ़ा थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया पीएनओ 840890700 दिनांक 10.09.2017 से थाना स्थानीय पर नियुक्त थे जो वर्तमान समय मे मालखाना हे0मु0 के पद पर कार्यरत थे । आज दिनांक 11.07.2025 को सुबह थाना गेट के रोड पर टहल रहे थे एवं चाय की दुकान पर चाय पीये उसके बाद अपने आवासीय रुम मे जाकर खिडकी दरवाजा बन्द करके अन्दर थे। थाना स्थानीय के फाल्वर टीपिन मे खाना लेकर गया और खाना देने के लिये दरवाजा खटखटाया तो अन्दर से कोई आवाज नही आयी तो फॉलोवर द्वारा बताया गया कि दीवान जी का दरवाजा बन्द है, कोई आवाज नही आ रही है। मौके पर थाने के अधिकारी / कर्मचारीगण जाकर देखे तो खिड़की दरवाजा अन्दर से बन्द था, जिसके सम्बन्ध में जरिये मोबाईल उच्चाधिकारीगण व परिजन लड़के के मोबाइल पर सूचना दिया गया लड़के द्वारा दरवाजा तोड़कर देखने हेतु सहमति दी गयी, जिस पर मौके पर मौजूद उपजिलाधिकारी लालगंज, क्षेत्राधिकारी लालगंज एवं सीएचसी मेंहनाजपुर के डाक्टर आर0 के0 सिंह व डाक्टर प्रेमप्रकाश के मौजूदगी में दरवाजा तोड़कर देखा गया तो हे0मु0 नन्दलाल राम कुर्सी पर बैठे हुए थे जिनके माथे एवं शरीर तथा कुर्सी पर काफी रक्त लगा हुआ था एवं हाथ मे असलहा है । सीएचसी मेंहनाजपुर के डाक्टर आर0 के0 सिंह व डाक्टर प्रेमप्रकाश के द्वारा हे0मु0 नन्दलाल राम को मृत घोषित कर दिया गया । जिसकी वीडियोग्राफी करायी गयी है, परिजनों के आने पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment