मरीजों को अस्पताल की सारी सुविधायें निशुल्क उपलब्ध करायी जाए: डीएम
आजमगढ़: जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने मंगलवार को जिला महिला चिकित्सालय आजमगढ़ का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पर्ची काउण्टर, नवजात शिशु कक्ष, जनरल वार्ड, दवा स्टोर रूम, रसोई घर, अस्पताल परिसर आदि का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने मरीजों से अस्पताल में दवा मिलता है की नहीं, ईलाज एवं जांच के लिए कोई पैसा तो नही लिया गया, खाना एवं फल मिलता है या नहीं, आदि के बारे में जानकारी लिया। मरीजों द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि अस्पताल द्वारा किसी भी कार्य के लिए पैसा नहीं लिया गया है। अस्पताल द्वारा सारी सुविधाएं मुफ्त उपलब्ध कराई जाती है, किसी भी प्रकार का कोई शुल्क की मांग नहीं की जाती है। नवजात शिशु कक्ष में जाकर प्रसूता महिलाओं से उनके स्वास्थ्य की एवं बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त किया तथा अस्पताल से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी लिया। महिलाओं द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि समय-समय पर चिकित्सकों द्वारा जांच की जाती है एवं खाना, पानी, फल, दवा आदि निशुल्क उपलब्ध कराया जाता है। दवा स्टोर रूम के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने दवाओं के एक्सपायरी को चेक किया। इसके साथ ही उन्होने अस्पताल मे लगे फायर एक्सटींग्यूसर की एक्सपायरी की भी जांच किया। जिलाधिकारी ने सीएमएस जिला महिला अस्पताल को निर्देश दिया कि मरीजों को अस्पताल से ही दवाएं दी जाए एवं अस्पताल में साफ-सफाई का विशेष ध्यान दें। इसके साथ ही उन्होने अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर सीएमओ डा. अशोक कुमार, डीएफओ जीडी मिश्र, एसीएमओ, सीएमएस जिला महिला अस्पताल डा. विनय कुमार सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment