.

आजमगढ़ - निजामाबाद की खस्ताहाल सड़क को लेकर 'प्रयास' ने लोक निर्माण विभाग को पत्र भेजा


पूर्व में भी डीएम को दिया था पत्रक ,बजट आवंटित ना होने पर अब लखनऊ भेजा पत्रक

आजमगढ़: प्रयास सामाजिक संगठन द्वारा बीते 11 जून को वर्षों से खस्ताहाल आजमगढ़ निजामाबाद मार्ग को लेकर जिलाधिकारी को दिए गए पत्रक पर क्या कार्यवाही हुई इसे जानने के लिए जब संबंधित विभाग से संपर्क किया गया तो विभाग द्वारा बताया गया 2024 -025 में इस रोड के चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण के लिए कुल लंबाई लगभग 11.800 किलोमीटर लागत रुपया 3563.99 लाख का आगणन मुख्य अभियंता उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग लखनऊ को प्रेषित किया गया था परंतु स्वीकृति नहीं हुई। उक्त मार्ग को पुन: चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण की योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 25 -26 में सम्मिलित किया गया है। मार्ग चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण का कार्य वित्तीय संसाधनों की उपलब्धता पर निर्भर है। लोक निर्माण विभाग आजमगढ़ के इस आश्वासन के बाद प्रयास सामाजिक संगठन द्वारा आज पुनः (मिर्जापुर-माहुल- बेलवाई) मार्ग आजमगढ़ से निजामाबाद तक के लिए लोक निर्माण विभाग लखनऊ को पत्र प्रेषित किया गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment