श्रम विभाग पंजीकृत श्रमिकों को योजनाओं का लाभ दिलाए
आजमगढ़ 01 मई-- जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार-।। ने अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर आज नेहरू हाल में आयोजित कार्यक्रम का फीता काटकर शुभारम्भ किया गया। जिलाधिकारी ने समस्त निर्माण श्रमिकों को अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जनपद आजमगढ़ में लगभग 03 लाख 42 हजार निर्माण श्रमिक पंजीकृत हैं और इससे भी ज्यादा श्रमिक ई श्रम पोर्टल पर पंजीकृत हैं। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा आप लोगों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलायी जा रही है तथा श्रम विभाग का यह दायित्व है कि वे सरकार की उन योजनाओं का लाभ आप तक पहुंचायें। उन्होने कहा कि पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए जनपद में अटल आवासीय विद्यालय गम्भीरवन का निर्माण किया गया है। उन्होने कहा कि अटल आवासीय विद्यालय में अपने बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए अधिक से अधिक आवेदन करें। उन्होने कहा कि पंजीकृत श्रमिकों के दुर्घटना होने पर वित्तीय सहायता एवं कन्या विवाह आदि के लिए वित्तीय सहायता श्रम विभाग द्वारा दी जाती है। उन्होने कहा कि आज जो कार्यक्रम आयोजित किया गया है, उसका तीन मुख्य उद्देश्य है, जिसमें हमारे समाज में मजदूर का क्या योगदान होता है, उसको याद करने का दिन होता है। अगर मजदूर मेहनत न करें तो दुनिया नही चलेगी, चाहे खेत में काम करने वाले श्रमिक हों, चाहे निर्माण श्रमिक हों, चाहे कल कारखानों में काम करने वाले मजदूर हों, या अन्य जगहों पर कार्य करते हों। उन्होने कहा कि जिन श्रमिकों ने समाज में अच्छा कार्य किया है, आज उन लोगों को सम्मानित किया गया है, मैं आशा करता हुं कि आगे और भी निर्माण श्रमिकों को सम्मानित किया जायेगा। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा जितनी भी योजनाएं चलायी जा रही हैं, उनमें जिन-जिन योजनाओं के लिए जो पंजीकृत श्रमिक पात्र हैं, उन सभी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार ने जीरो पावर्टी अभियान चलाया है, जिसके अन्तर्गत एक ग्राम पंचायत के सबसे गरीब 25 परिवारों को चिन्हित कर जिनको सरकार की योजनाओं का लाभ नही मिला है, उन सबको सरकार की समस्त योजनाओं का लाभ दिया जायेगा। उन्होने श्रमिकों से कहा कि आप सभी योजनाओं के बारे में जागरूक होकर उसका लाभ उठायें। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत रू0 05 लाख तक ऋण 04 वर्ष के लिए बिना किसी ब्याज के मिलेगा, इसमें 10 प्रतिशत सब्सिडी भी दी जाती है। योजना का लाभ लेने के लिए उपायुक्त कार्यालय में जाकर ऋण के लिए आवेदन करना होगा। जिलाधिकारी ने श्रमिकों से अपील किया कि श्रम विभाग द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लें एवं अपना जीवन, अपने परिवार एवं अपने बच्चों का जीवन संवारें। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा मातृत्व, शिशु एवं बालिका मदद योजनान्तर्गत धीरज पुत्र मुखराम को रू0 26 हजार, निशा राजभर पत्नी रामनवल राजभर को रू0 31 हजार, करन पुत्र रामबचन को रू0 26 हजार, सत्यभामा पुत्र चन्द्रभान को रू0 31 हजार, अनीस पुत्र बीरबल को रू0 31 हजार, निर्माण कामगार मृत्यु एवं दिव्यांगता सहायता योजनान्तर्गत चन्द्रशेखर पुत्र स्व0 बृजेश, शर्मिला देवी पत्नी स्व0 रामचन्द्र, उषा पत्नी स्व0 रामलाल एवं अनीता पत्नी स्व0 छन्नू को 20-20 हजार, कन्या विवाह सहायता योजनान्तर्गत सुमित्रा देवी, श्रीमती दुलारी पत्नी रामदेव, श्रीमती शीला पत्नी द्वारिका, श्रीमती विमला देवी पत्नी सुबाष, श्रीमती पन्ना देवी पत्नी सुरेन्द्र को 55-55 हजार रू0 का हितलाभ प्रमाण पत्र एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सदस्य एससी/एसटी आयोग श्री तेजा राम, उप श्रमायुक्त राजेश कुमार, सहायक श्रमायुक्त, श्रम प्रवर्तन अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी तथा जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment