एक मई के दिन मेहनतकश वर्ग अपनी कामयाबियों का लेखा-जोखा करता है - आनन्द कुमार सिंह
आजमगढ़: बीएसएनएल ईम्प्लाईज यूनियन, बैंक बीमा, पोस्ट आफिस की ट्रेड यूनियन व मजदूर दिवस यादगार कमेटी आजमगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में गुरूवार को सीडाट परिसर में अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया गया। प्रांतीय अध्यक्ष बीएसएनएल ईम्प्लाईज यूनियन के आनंद कुमार सिंह ने कहाकि 1 मई को दुनिया के तमाम देशों के श्रमिक संगठन एवं ट्रेड यूनियनें अलग-अलग व एक साथ प्रदर्शनों व सभाओं के रूप में मनाती है। आज के दिन मेहनतकश वर्ग अपनी कामयाबियों का लेखा-जोखा करता है। वर्तमान में तथा आने वाली समस्याओं के खिलाफ संघर्षों के लिए अपनी शक्ति और एकता को बढ़ाने का प्रयास करता है। सारी दुनिया में पूंजीवादी शोषण के विरूद्ध संघर्ष के दौरान मेहनतकश वर्ग की ट्रेड यूनियनों का जन्म हुआ और आगे चलकर उसकी चेतना का विकास हुआ। अपनी मुनाफें की रकम बढ़ाने के लिए पूंजीपति वर्ग मेहनतकश वर्ग से अधिक से अधिक काम लेने और कम से कम वेतन देने की कोशिश करता है। उसकी इस प्रवृत्ति के खिलाफ सबसे पहले अमेरिका की मजदूर यूनियनों ने काम के आठ घंटे की मांग वाली सही के मध्यान्ह में उठाना शुरू किया। 1 मई 1886 को अमेरिका के सभी श्रमिक यूनियनों ने एक साथ मिलकर काम के आठ घंटे के निर्धारण के लिए हड़ताल व आंदेलन किया। उस सफल हड़ताल के बाद 3 व 4 मई मजदूरों की सभाओं पर सरकारी पुलिस व पूंजीपतियों के गुंडों ने नृशंस हमला बोल दिया। जिसमें सैकड़ों मजदूर घायल हुए। हड़ताल तो समाप्त हो गयी लेकिन काम के आठ घंटे का निर्धारण हो गया। उसके बाद पूरे दुनिया में मजदूरों ने काम के आठ घंटे की मांग के संघर्ष किया और लागू करवाया। विष्णु गुप्ता व रविन्द कुमार ने कहाकि आज के आधुनिक समाज की सारी सुख सुविधा विकास जो हमें दिख रहा है वह शारीरिक व मानसिक श्रम करने वाले मेहनतकश वर्ग के परिश्रम का परिणाम हैं लेकिन आज का पूंजीपतियों का निजीकरण उदारीकरण व वैश्वीकरण की नीतियों को लागू कर सभी सार्वजनिक प्रतिष्ठानों बैंक, बीमा, दूर संचार, पोस्ट आफिस, रेलवे, बस शिक्षा, चिकित्सा का निजीकरण कर रही हैं। छटनी, ताली बंदी, वीआरएस, ठेका प्रथा, दैनिक भोगी कर्मचारी, सेवा सुरक्षा पर कुठाराघात नये श्रम कोड, पुरानी पेंशन की जगह नयी पेंशन अग्निवीर जैसी योजनाओं को लागू करने पर आमादा है। ऐसी परिस्थितियों में मई दिवस की प्रासंगिता बढ़ गयी है। इस दौरान विष्णु गुप्ता उप महामंत्री यूनियन बैंक, जनार्दन कुमार सहायक महामंत्री बैंक ऑफ बड़ौदा संतोष सिंह, रवीन्द्र राय, अनेक चतुर्वेदी, श्याम नारायन सिंह, अरविन्द, महेश राम, कुसुम लता मौर्य, विनोद यादव, नीलम पांडेय, विद्या देवी, किस्मती देवी, रमेश तिवारी, माता प्रसाद यादव, अविनाश, संतोष कुमार श्रीवास्तव, अवधेश तिवारी, रतन कुमार यादव, सुनील सिंह, परमेश्वर साह, राजेन्द्र राम, शिव शंकर मौर्य, सुधीर कुमार, विनोद सिंह, प्रशांत कुमार यादव, हरिकेश, सर्वजीत, सौरभ, अब्दुल हनान, राम आशीष यादव इत्यादि लोग उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment