.

आजमगढ़: एसकेडी संस्थान में धूमधाम से मनाया गया मातृ दिवस






बच्चों ने माताओं के सम्मान में नृत्य, गीत और कविताओं की मोहक छटा बिखेरी

आजमगढ़: जिले के जहानागंज क्षेत्र के धनहुआं स्थित एसकेडी इंटर कॉलेज में मातृ दिवस का कार्यक्रम भावुकता और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में बच्चों द्वारा बनाए गए आकर्षक पोस्टर लगाए गए थे जो काफी मोहक लग रहे थे  छात्र-छात्राओं और उनकी माताओं ने एक साथ मिलकर इस खास दिन को यादगार बनाया।  
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के व्यवस्थापक श्रीकांत सिंह व प्रधानाचार्य के के सरन द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद छात्रों ने मां को समर्पित गीत की मनमोहक प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। इसके उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने माताओं के सम्मान में नृत्य, गीत और कविताओं की ऐसी छटा बिखेरी कि दर्शकों ने खूब तालियाँ बजाईं। इसके अलावा माताओं के लिए विभिन्न  प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जो काफी रोचक रही।  जिनमें विजेताओं को व्यवस्थापक  एवं प्रधानाचार्य द्वारा पुरस्कार दिए गए। व्यवस्थापक श्रीकांत सिंह ने माताओं के योगदान को याद करते हुए कहा, माँ का स्थान भगवान से भी ऊपर है। आज का यह दिन हमें उनके त्याग और प्यार का सम्मान करने का अवसर देता है। प्रधानाचार्य के के सरन ने भी मातृशक्ति की महत्ता पर प्रकाश डाला और छात्रों से अपने जीवन में माता-पिता के आदर्शों को अपनाने का आग्रह किया।कार्यक्रम मैं उपस्थित सभी माताओं ने इसे एक अविस्मरणीय अनुभव बताया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अनंत, राजेश, नेहा, खुश्बू, अनीता आदि का योगदान महत्वपूर्ण रहा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment