.

आजमगढ़: मिजवां वेलफेयर सोसाइटी ने मेधावी छात्राओं व खिलाड़ियों को किया सम्मानित





कैफ़ी आज़मी गर्ल्स इंटर कॉलेज में हुआ आयोजन

आजमगढ़: आज मिजवां वेलफेयर सोसाइटी द्वारा कैफ़ी आज़मी गर्ल्स इंटर कॉलेज परिसर में एक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय की उन छात्राओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने वर्ष 2024-25 की हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्राएं थीं: अवंतिका, खुशबू, गरिमा और पूजा। द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राएं थीं: स्नेहा, हिमांशी और जया।
तृतीय स्थान पर रहीं: प्रिया, मोनिका और निशा। सभी छात्राओं को प्रमाण पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इसी अवसर पर कैफ़ी आज़मी स्पोर्ट्स अकैडमी के खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया। इन खिलाड़ियों ने इटावा ताइक्वांडो चैंपियनशिप, ब्लॉक, जिला, जोन तथा राज्य स्तर पर आयोजित उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेकर उल्लेखनीय प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों की मेहनत और सफलता को सराहते हुए उन्हें भी स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में के.के. वर्मा (अधिशासी अभियंता, यूपीपीसीएल),डॉ. अज़ीम (चिकित्सा अधिकारी, सीएचसी फूलपुर),राजेश यादव (प्रधानाचार्य, यूपीएस अम्बारी),गुरजीत कौर (सीईओ, मिजवां वेलफेयर सोसाइटी),संयोगिता प्रजापति (बोर्ड सदस्य, मिजवां वेलफेयर सोसाइटी),शीला यादव (प्रधानाचार्य, कैफ़ी आज़मी गर्ल्स इंटर कॉलेज),सुनील कुशवाहा (क्राफ्ट एवं आजीविका प्रबंधक, मिजवां वेलफेयर सोसाइटी) एवं आशुतोष त्रिपाठी (प्रबंधक, मिजवां वेलफेयर सोसाइटी) उपस्थित रहे।
सभी अतिथियों एवं संस्था के स्टाफ ने छात्राओं को बेहतर परिणाम लाकर विद्यालय, समुदाय और गांव का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में मिजवां वेलफेयर सोसाइटी के उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन हेतु कुछ स्टाफ सदस्यों को भी सम्मानित किया गया, जिनमें शामिल हैं – चंद्रेश यादव और राजेश गौड़ (विद्यालय से), रामफेर प्रजापति (कढ़ाई केंद्र से), प्रियंका मौर्या (समृद्धि परियोजना से), नीरज गौड़ और योद्धा गौतम (स्पोर्ट्स अकैडमी से)। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों, खिलाड़ियों और कर्मियों का मनोबल बढ़ाना तथा उनके प्रयासों को सम्मान देना था।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment