.

आजमगढ़: डीएम और एसपी ने गौआश्रय स्थल सेठवल का निरीक्षण किया



जिलाधिकारी द्वारा पशुओं को गुड़ व केला खिलाया गया

आजमगढ़ 17 मई-- जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार-।। एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना द्वारा संयुक्त रूप से आज गौ आश्रय स्थल सेठवल, ब्लाक रानी की सराय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गौ आश्रय स्थल पर पर्याप्त भूसा, हरा चारा, पशुओं को भीषण गर्मी से बचाव हेतु फॉगर सिस्टम एवं शीतल पेयजल की समुचित व्यवस्था पायी गयी।
जिलाधिकारी द्वारा पशुओं के वैक्सीनेशन आदि के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी। उन्होने सहभागिता रजिस्टर का भी अवलोकन किया।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि पशुओं के लिए पर्याप्त भूसे का स्टोर है, हरा चारा की बुवाई करा दी गयी है एवं नियमित रूप से पशु चिकित्साधिकारियों द्वारा पशुओं की जांच/उपचार एवं समय-समय पर वैक्सीनेशन भी किया जाता है। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा पशुओं को गुड़ व केला खिलाया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 मुकेश गुप्ता सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment