.

आजमगढ़: कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का समाज के लोगों ने वादा याद दिला किया विरोध



निषादराज की मूर्ति लगाने में विलंब पर हुआ हंगामा, पुलिस ने 05 को हिरासत में लिया

आजमगढ़: प्रदेश सरकार के केबिनेट मंत्री संजय निषाद का बुधवार को नेहरू हाल में आगमन हुआ। अभी कार्यक्रम शुरू होता उससे पहले ही मंत्री के पहुंचते ही उनके समाज के लोगों ने उनका विरोध शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद पुलिस ने विरोध कर रहे पांच लोगों को हिरासत में लिया और कोतवाली ले गई। विरोध करने वालों के अनुसार केबिनेट मंत्री संजय निषाद ने जनपद के लोगों से वादा किया था कि वह निषादराज की प्रतिमा को लगवाएंगे। सालों बीतने के बाद भी उनकी प्रतिमा स्थापित नहीं की गई। इस बात को लोगों में गुस्सा देखने को मिला। विरोध कर रहे लोगों का कहना था कि सालों से निषादराज की प्रतिमा धूल फांक रही है। अब तक उनकी स्थापना नहीं कराई गई। जबकि इन्होंने उसे स्थापित कराने का वादा किया था। मंत्री को उनका वादा याद दिलाने के लिए आज हमें यह कदम उठाना पड़ा है। लोगों के विरोध के चलते कार्यक्रम स्थल पर अजीब सी स्थिति उत्पन्न हो गई। मौके पर मौजूद नगर कोतवाली पुलिस विरोध कर रहे पांच लोगों को हिरासत में ले ली। सभी को नगर कोतवाली ले जाया गया। तब जाकर नेहरू हाल में कार्यक्रम शुरू हो सका। विरोध कर रहे लोगों ने संजय निषाद, मड़या वार्ड के पूर्व सभासद मुखराम निषाद, किशन निषाद आदि शामिल रहे। निषाद समाज के लोगों के विरोध को लेकर मंत्री संजय निषाद ने कहा कि सबसे बड़ा दोषी तो वह है जिसकी सरकार में निषादराज जी की प्रतिमा नहीं लगाई गई, जिससे समाज के लोगों को गुस्सा आया और सरकार को हटा दिया। कहा कि इस मामले में हम मूर्ति लगाए जाने का कागजात लेकर मुख्यमंत्री से मिलेंगे और मूर्ति लगाए जाने की व्यवस्था की जाएगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment