.

आजमगढ़ : पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल, गिरफ्तार


हिस्ट्रीशीटर रवि उर्फ रविशंकर के कब्जे से तमंचा, कारतूस और नकदी बरामद

रौनापार और जीयनपुर थानों में दर्ज है कई आपराधिक मामले

आजमगढ़: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत आज रौनापार थाना क्षेत्र में पुलिस और एक शातिर बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का इनामी और हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त रवि उर्फ रविशंकर (24 वर्ष) घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक देसी तमंचा (.315 बोर), एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस, 10,100 रुपये नकद और एक बिना नंबर प्लेट की मोटर साइकिल बरामद की गई।
घटना रौनापार थाना क्षेत्र के बलपुर लिंक खड़जा मार्ग पर हुई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रौनापार और जीयनपुर थानों के कई मुकदमों में वांछित शातिर बदमाश रवि उर्फ रविशंकर मोटर साइकिल से क्षेत्र में आ रहा है। इस सूचना पर रौनापार थानाध्यक्ष अनुपम जायसवाल, जीयनपुर थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह और महुला चौकी प्रभारी विवेक सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बलपुर लिंक खड़जा मार्ग पर घेराबंदी की। जैसे ही अभियुक्त मोटरसाइकिल पर आया, पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर अभियुक्त ने अचानक ब्रेक लगाया, जिससे उसकी मोटरसाइकिल फिसल गई। इसके बाद उसने पुलिस पर जानलेवा हमला करने की नीयत से तमंचे से फायर किया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिससे अभियुक्त के बाएं पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया।
अभियुक्त की पहचान रवि उर्फ रविशंकर, पुत्र रामकेवल, निवासी चिउटी डांड, थाना दोहरीघाट, जनपद मऊ के रूप में हुई। वह रौनापार और जीयनपुर थानों में दर्ज कई आपराधिक मामलों में वांछित था और एक हिस्ट्रीशीटर भी है। उसके खिलाफ रौनापार थाने में मुकदमा संख्या 17/25, 18/25, 21/25 और जीयनपुर थाने में मुकदमा संख्या 10/25, 23/25, 543/24 सहित अन्य थानों में कुल 17 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें चोरी, डकैती, हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं।
घायल अभियुक्त को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके कब्जे से बरामद सामान में एक देसी तमंचा (.315 बोर), एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस, 10,100 रुपये नकद और एक मोटरसाइकिल शामिल है।
इस ऑपरेशन में रौनापार थाने की टीम में थानाध्यक्ष अनुपम जायसवाल, उपनिरीक्षक विवेक सिंह, हेड कांस्टेबल शिवशंकर प्रसाद, दिनेश कुमार यादव, कांस्टेबल पूजा, सुमित कुमार, धर्मेंद्र कुमार, विकास कुमार यादव और शक्तिचंद शामिल थे। वहीं, जीयनपुर थाने की टीम में थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक जाफर खान, कांस्टेबल बृजेश यादव, राजेश कुमार, हरिकिशन मौर्या, शुभम तिवारी और अवधेश कुशवाहा शामिल थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment