हमारे मस्जिद,मदरसे, कब्रगाह व कर्बला पर नहीं आएगी कोई आंच - अल्पसंख्यक मंत्री
आजमगढ़: सिधारी क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से अल्पसंख्यक प्रबुद्ध संवाद कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश के अल्पसंख्यक मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने पहलगाम और वक्फ़ बोर्ड संशोधन अधिनियम पर अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि यह अधिनियम इसलिए लाया गया ताकि मुस्लिम धर्म के पसमांदा समाज को आगे बढ़ाया जा सके और महिलाओं को सुविधा मिले।लेकिन वक्फ़ बोर्ड के नाम पर तमाम विपक्ष के तमाम दलों के लोग राजनीति कर रहे हैं। क्योंकि वह नहीं चाहते कि मुस्लिम समाज में विकास हो। वह स्वयं के विकास पर ध्यान दिए हैं। उन्होंने कहा कि वक्फ़ संशोधन अधिनियम से हमारे किसी भी मदरसे मस्जिद कब्रगाह और कर्बला पर कोई भी आंच नहीं आएगी। बल्कि मुस्लिम समाज के गरीब वर्ग के लोगों को कई सुविधाएं मिलेंगी। उनके लिए अस्पताल स्कूल जैसी संस्थाएं खुलेंगी अवैध कब्जे हटेंगे। वहीं पहलगाम की घटना को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश को बांटने की राजनीति करती रही है। उसको यह बताना होगा कि वह हिंदुस्तान के साथ है कि पाकिस्तान के साथ है। आए दिन उसके नेता इस तरह के बयान दे रहे हैं जैसे कि वह पाकिस्तान के साथ खड़े हैं। देश के प्रधानमंत्री ने जब घटना में कार्रवाई की बात कही है तो वह होगी। उसका इंतजार करना चाहिए। लेकिन कांग्रेस ऐसा नहीं करना चाहती,यही उसकी राजनीति रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment