सुनी लोगों की समस्यायें, मौके पर हुआ 8 शिकायतों का निस्तारण
आज़मगढ़ 3 मई -- मण्डलायुक्त विवेक एवं डीआईजी सुनील कुमार सिंह ने शनिवार को तहसील निजामाबाद में सम्पूर्ण समाधान दिवस का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने मौके पर उपस्थित लोगों की समस्याओं को सुना तथा प्राप्त कुल 72 शिकायतों में 8 का मौके पर ही निस्तारण कराया। तहसील दिवस के अवसर पर प्राप्त कुल प्रार्थना-पत्रों में 63 राजस्व विभाग, 3 विकास विभाग, 2 पुलिस विभाग, 2 विद्युत विभाग तथा शेष 2 प्रार्थना पत्र अन्य विभागों से सम्बन्धित थे। निस्तारित सभी 8 प्रार्थना पत्र राजस्व विभाग से सम्बन्धित थे। मण्डलायुक्त के समक्ष कतिपय शिकायतकर्ताओं द्वारा इस आशय का प्रार्थना पत्र दिया गया कि अविवादित वरासत होने के बावजूद वरासत दर्ज नहीं हुई है। इस स्थिति पर मण्डलायुक्त विवेक ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित लेखपालों को कड़ी फटकार लगाई तथा उपजिलाधिकारी, निजामाबाद को निर्देश दिया कि जितने भी अविवादित वरासत के मामले लम्बित हैं उन्हें प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित कराया जाय, कोई भी अविवादित वरासत लम्बित नहीं रहना चाहिए। मण्डलायुक्त ने गर्मी के मौसम को देखते हुए शिकायतकर्ताओं के लिए पेयजल तथा बैठने की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अपनी समस्याओं को लेकर दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रों से तहसील में आने वालों के प्रति अच्छा व्यवहार और नरम रवैया अपनाया जाय। मण्डलायुक्त ने कहा कि जिन मामलों में राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम मौके पर भेजा जाना है उसमें सम्बन्धित थाना प्रभारी को अवगत कराते हुए समय सीमा के अन्दर ऐसे मामलों का निस्तारण कराना सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए, ताकि एक ही समस्या को लेकर किसी व्यक्ति को बार बार तहसील या जनपद मुख्यालय न जाना पड़े। डीआईजी सुनील कुमार सिंह ने पुलिस के मामलों की सुनवाई करते हुए उपस्थित थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों के निस्तारण हेतु संयुक्त टीम के लिए आवश्यक पुलिस बल समय से उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत कुछ गलत शिकायतें भी प्राप्त हो सकती हैं, इसलिए गलत शिकायतकर्ताओं की पहचान की जाय। उन्होंने राजस्व और पुलिस विभाग को निर्देशित किया कि शिकायतों का निस्तारण किसी भी दशा में लम्बित नहीं रहना चाहिए। मण्डलायुक्त और डीआईजी जब तहसील पहुंचे तो उस समय उपजिलाधिकारी निजामाबाद नरेन्द्र कुमार गंगवार आमजन से उनकी समस्याओं की सुनवाई कर रहे थे। मण्डलायुक्त द्वारा गत सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त प्रार्थना पत्रों की निस्तारण की स्थिति के सम्बन्ध में पूछे जाने पर अवगत कराया गया कि कोई प्रार्थना पत्र निस्तारण हेतु अवशेष नहीं है।
Blogger Comment
Facebook Comment