.

आजमगढ़: प्रतिबंधित पशु के अवशेष मिलने के मामले में दो अभियुक्त गिरफ्तार


पुलिस ने 24 घंटे के अंदर दबोचा,चाकू और लकड़ी का ठीहा बरामद

आजमगढ़ : थाना फूलपुर क्षेत्र में प्रतिबंधित पशु के अवशेष के मामले में 24 के अन्दर 02 अभियुक्तों को एक ठीहा व चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया। खुरासो चकशाहकाफी के गाँव के बाहर खेत की तरफ जाने वाले चकरोड पर ही प्रतिबंधित पशु का सिर तथा आगे नाला के किनारे खेत में खाल आदि मिला था। पुलिस ने अभियुक्त सलीम पुत्र इम्तियाज निवासी सतुवहिया थाना फूलपुर आजमगढ़ उम्र करीब 25 वर्ष व ओमप्रकाश पुत्र हरिलाल निवासी ग्राम पारा फुलवरिया थाना अहरौला उम्र करीब 23 वर्ष को नहर के पटरी रोड से झकहाँ नहर के पास से एक झोले में रखा लकड़ी के ठीहा व एक चापड़ (लोहे का) के साथ गिरफ्तार कर चालान न्यायालय को किया गया ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment